17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इमरजेंसी में झटपट हो जाएगा 3 लाख रुपए का इंतजाम, जानिए कैसे

पंजाब नेशनल बैंक के रक्षक प्लस योजना में आपको मिलती है 3 लाख रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा....

2 min read
Google source verification
money10-getty.jpg

PNB bank

भोपाल। अगर आप डिफेंस सेक्टर में हैं तो तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लाया है आपके लिए एक बड़े काम की स्कीम। पंजाब नेशनल बैंक के रक्षक प्लस योजना (PNB Rakshak Plus Scheme) में आपको 3 लाख रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। आज हम आपको इसी पीएनबी की रक्षक प्लस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।

PNB रक्षक प्लस स्कीम (PNB Rakshak Plus Scheme) के तहत बैंक अकाउंट होल्डर को 75 हजार से 3 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाती है। साथ ही 50 लाख रुपये की बीमा भी दी जाती है. एयर एक्सीडेंट (Air Accident) में मौत होने पर मिलने वाली बीमा रकम 1 करोड़ तय की गयी है. ऐसे एक्सीडेंट में पूरी तरह से विकलांग होने पर यह कवर 50 लाख का है।

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

पंजाब नेशनल बैंक की यह योजना भारतीय सेना के तीनों बलों के सैनिकों के लिए है. इसके तहत उन्हें PNB में सैलरी अकाउंट खुलवाना होता है. इसके अलावा BSF, CRPF, CISF, ITBP, स्टेट पुलिस, मेट्रो पुलिस , RAW, IB, CBI, कोस्ट गॉर्ड और पैरा-मिलिट्री आदि के जवान भी इसमें सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही इस योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा जो अपना पेंशन पंजाब नेशनल बैंक में CPPC के जरिए क्रेडिट कराते हैं. अगर आप चेक, NEFT, RTGS आदि से पेंशन प्राप्त करते हैं तो इस योजना का लाभ उठाना मुश्किल होगा।

इस योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा जो अपना पेंशन पंजाब नेशनल बैंक में CPPC के जरिए क्रेडिट कराते हैं, यानि कि चेक, NEFT, RTGS आदि से पेंशन प्राप्त करने वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

इस बात की डानकारी पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, "देश के जवानों के लिए हमारी ओर से भी एक छोटा-सा तोहफा. पीएनबी रक्षक प्लस योजना की मदद से हम रखेंगे जवानों का ख्याल."