
देशभर में 32 अरब की ठगी करने वाली गैंग (Photo Source - Patrika)
32 Billion Fraud : दुबई में ठगी का मुख्यालय बनाकर देशभर में हजारों लोगों से 32 अरब की ठगी करने वाली गैंग की दिल्ली स्थित दो पेमेंट एग्रीगेटर फर्मों के ठिकानों पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की है। इसके अलावा ये कार्रवाई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ठिकानों पर भी की गई। देर रात तक चली सर्चिंग में रेनेट और काइनेट नामक फर्मों के दफ्तर से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
ये फर्म 32 अरब की ठगी करने वाली गैंग के लिए बिचौलिए का काम करती थीं। यानी ठगी का पैसा पहले इन फर्मों के खातों में भेजा जाता था। वहां से यह कमीशन काटकर बाकी रकम बताए खातों में भेजी जाती थी। सूत्रों के मुताबिक, 500 करोड़ से ज्यादा रुपए इन फर्म के माध्यम से इधर-उधर किए गए हैं। ट्रांजेक्शन डिटेल निकलवाई जा रही है।
एसटीएफ की टीम को कर्मचारियों ने खुद को अधिकृत पेमेंट एग्रीगेटर फर्म बताया। एसटीएफ ने जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से इन दोनों फर्मों की डिटेल मांगी तो पता चला कि दोनों ही पंजीकृत नहीं हैं।
इन फर्मों में हजारों ट्रांजेक्शन के जरिए अरबों रुपए आए। कुछ ट्रांजेक्शन की पड़ताल में पता चला कि चाइनीज लोन ऐप से, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड सहित अन्य ठगी का पैसा आता था। दरअसल, पेमेंट एग्रीगेटर एक थर्ड पार्टी पेमेंट प्रोसेसर है। व्यवसायों के लिए ऑनलाइन पेमेंट लेने की प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित और आसान बनाता है।
Published on:
26 Jul 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
