21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 दिन में मौत के मुंह में पहुंचा रहा BF 7 स्ट्रेन, एमपी में एक्टिव मिले कोरोना के खतरनाक वायरस

सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में हुआ खुलासा, वायरस एक्टिव लेकिन कमजोर

2 min read
Google source verification
nutrients_6jan.png

वायरस एक्टिव लेकिन कमजोर

भोपाल. कोरोना का नया वैरिएंट BF 7 चीन में लोगों को बुरी तरह संक्रमित कर रहा है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि BF 7 बहुत खतरनाक है और महज 8 दिनों में ही संक्रमित मरीज को मौत के मुंह में पहुंचा रहा है. अच्छी बात यह है मध्यप्रदेश में अभी तक नए वैरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के 4 खतरनाक वायरस एक्टिव हैं और लोग इनसे संक्रमित हो रहे हैं।

राज्य सरकार ने एम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग कराई थी जिसमें ये खुलासा हुआ है. करीब 10 हजार सेंपल्स की जांच में यह बात सामने आई कि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री नहीं हुई है। लेकिन प्रदेश में 4 वायरस सक्रिय मिले हैं. खास बात यह है कि पहले की तुलना में ये वायरस बेहद कमजोर पए गए हैं। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं।

एम्स की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में डबल म्यूटेंट, यूके स्ट्रेन अल्फा, ट्रिपल म्यूटेंट यानी डेल्टा और ओमिक्रॉन वायरस अभी भी एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार पिछले साल 13 दिसंबर तक के 9 हजार 828 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 731 में डेल्टा और 79 में अल्फा वैरिएंट निकले। 14 सेंपल में डेल्टा प्लस और 1004 में ओमिक्रॉन मिला है। 29 सैंपलों में कोविड का डबल म्यूटेंट मिला है।

हालांकि स्वास्थ्य अफसरों ने बीएफ 7 से 18 व्यक्तियों को संक्रमित करने की जानकारी सामने आने पर चिंता जाहिर की है। BF.7 स्ट्रेन से संक्रमित 8 दिन में ही गंभीर हालत में पहुंच रहा है। इससे संक्रमित होने का पता भी सेकंड स्टेज में चल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार चीन में इसी वजह से खराब हालात बने।

कोविड के BF.7 से संक्रमण में शुरुआत में सामान्य सर्दी, खांसी, छींक और बुखार यानि वायरल फीवर के लक्षण ही दिखते हैं लेकिन 4 - 5 दिन में ही यह फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है।