
5 new degree courses in MP get NBA recognition
NBA- मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर बाई है। एमपी में 5 नए डिग्री कोर्स को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड यानि एनबीए से 3 सालों के लिए मान्यता मिल गई है। इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआईटीएस) के पांच स्नातक पाठ्यक्रमों को यह मान्यता दी गई है। प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने इसे महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग एवं संस्थान परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इंदौर स्थित श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआईटीएस) के सभी 5 कोर्सेस को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) द्वारा एक साथ मान्यता प्रदान की गई है। एसजीएसआईटीएस के पांचों स्नातक पाठ्यक्रमों को एनबीए से वर्ष 2028 तक के लिए मान्यता मिली है।
विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि एसजीएसआईटीएस संस्थान, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श संस्थान के रूप में विकसित हो रहा है। यह मान्यता छात्रों, शिक्षकों और संस्थान के लिए गौरव का क्षण है।
सन 1952 में स्थापित प्रदेश के सबसे पुराने, विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थानों में से एक एसजीएसआईटीएस को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) ने विद्युत अभियांत्रिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन अभियांत्रिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, यांत्रिक अभियांत्रिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी स्नातक पाठ्यक्रमों को मान्यता प्रदान की है। यह मान्यता शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26, 2026-27 और 2027-28 तक के लिए 30 जून 2028 तक प्रभावी रहेगी।
Published on:
29 Jul 2025 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
