22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने दम तोड़ा, फ्लोर तक पर भर्ती मरीज, कड़ाके की ठंड ने बरपाया कहर

मरीजों को फ्लोर तक पर भर्ती करना पड़ रहा, कार्डियोलॉजी में मरीजों की संख्या बढ़ गई, महज 24 घंटे में हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने तोड़ा दम

2 min read
Google source verification
attack_17jan.png

कार्डियोलॉजी में मरीजों की संख्या बढ़ गई

भोपाल. मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने कहर बरपाया दिया है. इससे खासतौर पर ग्वालियर चंबल इलाके में दिक्कत आ रही है. यहां पारा 5 डिग्री से भी नीचे जा पहुंचा है। चुभन भरी बर्फीली हवाओं के कारण दिल के रोगियों से अस्पताल भरा गए हैं. स्थिति ये है कि अस्पतालों के फ्लोर तक पर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. यहां महज 24 घंटे में हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया है. कार्डियोलॉजी विशेषज्ञों ने छाती या पेट में जरा सा दर्द होने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है।

ग्वालियर चंबल इलाके में न्यूनतम तापमान जहां 5 डिग्री से नीचे चला गया है वहीं अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री से नीचे बना हुआ है। पूरा इलाका शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। तीखी बर्फीली हवाओं के कारण दिक्कत ज्यादा हो गई है। इलाके में उत्तरी हवा से कड़ाके की ठंड पड रही है। बुरी बात यह है कि कड़कड़ाती सर्दी अब जानलेवा हाे गई है। ग्वालियर में महज 24 घंटे में ही हार्ट अटैक से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। JAH के साथ ही अन्य सभी प्रमुख अस्पताल दिल के रोगियों से भर गए हैं.

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में जेएएच के कार्डियोलॉजी विभाग सहित प्रमुख अस्पतालों में हार्ट अटैक के दो दर्जन से ज्यादा मरीज पहुंचे थे जिनमें से 5 की माैत हाे गई। 4 मरीज तो ऐसे थे जिन्होंने अस्पताल में इलाज शुरु होने से पहले ही दम तोड़ दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि इनमें से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई।

डॉक्टरों के अनुसार सर्दी बढ़ने का सीधा असर दिल पर हो रहा है. यही कारण है कि कार्डियोलॉजी विभाग में दिल के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शहर भर के अस्पताल दिल के रोगियों से भर गए हैं. यहां इतने बुरे हाल हो चुके हैं कि मरीजों को फ्लोर तक पर भर्ती करना पड़ रहा है।

कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इस मौसम में हार्ट अटैक बेहद गंभीर हो रहा है. इसलिए जरा भी लक्षण सामने आए तो उसे नजरअंदाज नहीं करें। छाती और पेट में दर्द हो तो तुरंत जांच कराएं। यहां तक कि दांत के दर्द को भी नजरअंदाज नहीं करें और तुरंत विशेषज्ञ को दिखाएं.