2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : सब रह गए दंग, जब 5 स्टार होटल में ऐसे हुई लाखों रुपए की ठगी

सब रह गए दंग, जब 5 स्टार होटल में ऐसे हुई लाखों रुपए की ठगी

2 min read
Google source verification
bhopal 5-star hotel fraud

Breaking : सब रह गए दंग, जब 5 स्टार होटल में ऐसे हुई लाखों रुपए की ठगी

भोपाल. जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। कमलानगर थाना क्षेत्र स्थित 5 स्टार होटल में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डॉलर एक्सचेंज को लेकर शातिर जालसाज ने युवक से लाखों रुपए की ठगी की है। जालसाज में फंसे आरोपी ने इसकी सूचना कमलानगर थाना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार युवक ट्रेवल्स संचालक का काम करता है, जो बाहर से 5 स्टार होटल में रूका हुआ था। ठग ने युवक के 3000 डॉलर एक्सचेंज कराने का वादा किया था, लेकिन मौका पाते ही ठग ने युवक से 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। हालांकि ये पूरा घटनाक्रम होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गया है।

लिस होटल के कर्मचारियों से बात कर रही है, पुलिस का कहना है कि ठग होटल का कर्मचारी बताकर ये काम किया है। आशंका है कि ठगी करने वाले आरोपी का जरूर कोई दूसरा साथी भी होटल में मौजूद होगा। हालांकि पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तालाश में जुट गयी है।

पहले भी जालसाजों द्वारा बैंक उपभोक्ताओं को मोबाइल व फोन के माध्यम से कॉल कर बैंक का अधिकारी कर्मचारी बता एटीएम कार्ड व पिन नंबर पूछकर धोखाधड़ी करने के मामले सामने आए है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे जालसाजों से सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि ग्राहक जितने सतर्क होते है तो शातिर जालसाज ग्राहकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी लेने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते है।

जालसाजों द्वारा फोन कर ग्राहक को कहा जाता हैं कि आपका डेबिट कार्ड बंद हो रहा है उसे चालू रखने के लिए अपने कार्ड के16 अंक बताए। जालसाज की बातों में आकर ग्राहक अपना कार्ड नंबर बता देता है। इसके बाद पिन नंबर पूछा जाता है वह बताने पर जालसाज उसके कार्ड से ऑनलाईन शॉपिंग कर धोखाधड़ी किया जा रहा है।

पुलिस व बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों से अपील की है कि फोन, एसएमएस/वॉट्सएप के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अपना कार्ड नंबर व पिन नंबर की जानकारी न दे। कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक मोबाईल फोन, एसएमएस/वॉट्सएप के माध्यम से कार्ड व पिन नंबर नही पूछता हैं।