26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 50 हजार शिक्षकों को होगा फायदा, अब बन सकेंगे ‘अधिकारी’

mp news: शिक्षक अब अधिकारी भी बन सकते हैं। नए निर्देश के बाद डीपीसी के लिए चयन में पचास हजार लोग और दायरे में होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
teachers in MP

teachers in MP

mp news: एमपी के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक अब अधिकारी भी बनते सकते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसके बाद जिला परियोजना समन्वयक के लिए होने वाली परीक्षा में ये शामिल हो सकेंगे। अब परीक्षा के लिए इन्हें अपात्र घोषित किया था। इस निर्देश के बाद डीपीसी के लिए चयन में पचास हजार लोग और दायरे में होंगे। जिले बच्चों की प्राइमरी एजुकेशन के लिए जिला परियोजना समन्वयक की जवाबदारी होती है। इसके लिए व्याताओं को पात्र माना गया है।

अब उच्च माध्यमिक शिक्षकों को भी इसके दायरे में लाया गया है। शिक्षक संगठन के अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल के मुताबिक उच्च माध्यमिक शिक्षक विभाग के नियमों के मुताबिक व्याताओं के समकक्ष हैं। बावजूद इसके विभाग ने भर्ती के लिए इन्हें अपात्र कर रखा था।

ये भी पढ़ें:‘थार’ दो तभी बारात लेकर आऊंगा…’ दुल्हन करती रही इंतजार, अब लेगी बदला !

पचास हजार को मिलेगा फायदा

इसका फायदा करीब पचास हजार अध्यापकों को मिलेगा। कौशल के मुताबिक उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में ये स्कूलों में पदस्थ हैं। जिले की शिक्षा व्यवस्था में जिला शिक्षा और परियोजना अधिकारी काम कर रहे हैं। पदोन्नति को लेकर अभी कई विसंगतियां रही। एक ही पद पर कई शिक्षकों का पूरा जीवन बीत गया। उन्हें डीपीसी तो दूर प्राचार्य बनने का मौका भी नहीं मिला। इस निर्देश के बाद इन्हें लाभ मिलेगा।