26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन पर 5000 का इनाम

कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा भी अपराध की दुनिया में दबदबा बनने के लिए कूद पड़ा है, उसने हालही एक स्टूडेंट को किडनैप कर उसके साथ मारपीट की और फरार हो गया.

2 min read
Google source verification
कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन पर 5000 का इनाम

कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन पर 5000 का इनाम

भोपाल. राजधानी भोपाल के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा भी अपराध की दुनिया में दबदबा बनने के लिए कूद पड़ा है, उसने हालही एक स्टूडेंट को किडनैप कर उसके साथ मारपीट की और फरार हो गया, पुलिस ने मुख्तार के बेटे यासीन को गिरफ्तार करने के लिए 11 टीमें दौड़ा दी है, वहीं उसकी जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

राजस्थान में हुई गैंगवार में मारे गए भोपाल के कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का बेटा यासीन मलिक अपराध की दुनिया में दबदबा बनाने की फिराक में है। भोपाल पुलिस ने यासीन मलिक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे बाउंड ओवर किया है। यासीन मलिक ने एक दिन पहले प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज स्टूडेंट का अपहरण कर मारपीट एवं धमकाया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक की सूचना देने वाले को 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 11 पुलिस टीम का गठन किया गया है। एक पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई है बाकी टीमें मध्य प्रदेश के शहरों में यासीन मलिक की तलाश कर रही है। आरोपी का पिता गैंगस्टर मुख्तार मलिक जून 2022 में राजस्थान में गैंगवार में मारा गया था। घायल अवस्था में जंगल में भटकते-भटकते उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : रन भोपाल रन में दौड़े 5000 युवा, देखें वीडियो

पिपलानी पुलिस के मुताबिक, रत्नागिरी पिपलानी निवासी 20 वर्षीय सिद्धार्थ भूषण एक निजी कॉलेज में बीटेक का छात्र है। गुरुवार को कॉलेज की छुट्टी थी, लेकिन कॉलेज में सेलेब्रिटी अरबाज खान का कार्यक्रम था। अरबाज खान को देखने के लिए सिद्धार्थ कॉलेज पहुंचा। दोपहर दो बजे वह कॉलेज के गेट पर था, तभी कॉलेज में पढऩे वाला यासीन मलिक पिता मुख्तार मलिक अपने साथी यश खरे के साथ आया। दोनों सिद्धार्थ को गाली देने लगे, उनके हाथ में डंडे थे। उनसे बचने के लिए सिद्धार्थ ने कोकता की ओर दौड़ लगा दी। यह देख यासीन और यश ने उसे पकड़ लिया। डंडे से उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने सिद्धार्थ को जबरदस्ती आई-20 कार में बैठाया और मारपीट करते रहे।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की यात्रा का एमपी में अंतिम दिन, आज शाम पहुंच जाएगी राजस्थान