22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वीं और 8वीं की परीक्षा से पहले नई गाइडलाइन जारी, राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश, जानें कैसे होंगे पेपर?

प्रदेश के स्कूलों में वार्षिक और अद्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई। बीच राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रश्न पत्रों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है...

less than 1 minute read
Google source verification
5th 8th class exam 2024-25

प्रदेश के स्कूलों में 5वीं और 8वीं की परीक्षा ब्लू प्रिंट के आधार पर होगी। राज्य शिक्षा ने इसे जारी करते हुए परीक्षा की गाइड लाइन तय कर दी है। अद्धवार्षिक परीक्षा के लिए निजी स्कूल खुद प्रश्रपत्र बनाएंगे जबकि सरकारी में बच्चों को प्रश्रपत्र राज्य स्तर से भेजे जाएंगे। दोनों कक्षाओं में प्रदेश से करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

प्रदेश के स्कूलों में वार्षिक और अद्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई। प्रदेश के स्कूलों में एनसीईआरटी और एससीईआरटी से पढ़ाई हो रही है। बच्चों को अभी से प्रश्रपत्र से जुड़ी जानकारी देने के लिए इसकी गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के तहत निजी स्कूलों में राज्य शिक्षा केन्द्र के ब्लू प्रिंट के आधार पर स्कूल खुद ही प्रश्रपत्र तैयार कर परीक्षाएं कराएं। सरकारी स्कूलों में पढऩे वालों के लिए व्यवस्था अलग होगी।

कलेक्टर को भेजे निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जिला कलेक्टर को परीक्षा की रूपरेखा भेज दी है। इसके आधार पर स्कूलों में व्यवस्था और तैयारी कराई जानी है।

दोनों कक्षाओं में 24 लाख स्टूडेंट

पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में प्रदेश के स्कूलों से 24 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। हर जिले के स्कूलों में व्यवस्थाओं के

वार्षिक में अद्धवार्षिक परीक्षा के 20 अंक होंगे शामिल

गाइडलाइन तहत वार्षिक परीक्षा में अंकों को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसमें वार्षिक लिखित परीक्षा के 60 और प्रायोगिक परीक्षा के 20 अंक होंगे। वहीं अद्धवार्षिक परीक्षा के 20 अंक भी इसमें जोड़े जाने हैं।

पांचवीं आठवीं की परीक्षा कराने गाइडलाइन तैयार हुई। ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्रपत्र तैयार किए जाएंगे। यह राज्य शिक्षा केन्द्र जारी करेगा। प्रदेश निजी और प्राइवेट सभी स्कूलों पर यह लागू होगा।

हरजिंदर सिंह, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र