12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मिसाल: 6 साल के इस बच्चे ने 53 घंटे में दौड़कर पूरा कर लिया 251 KM का सफर

- भोपाल में ओडिशा के बुधिया जैसा रनर - पूरा किया 31 दिन का नेशनल चैलेंज- एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया ग्रैंड मास्टर्स का टाइटल

2 min read
Google source verification
5_986532.jpg

वरेण्यम

भोपाल। राजधानी के मैदान में एक सवा छह साल का बालक वरेण्यम देश का नामी एथलीट बनने का सपना संजो रहा है। मिसरोद सलैया क्षेत्र की सागर लाइफस्टाइल टावर सोसायटी में रहने वाला वरेण्यम हर सुबह 4:30 बजे से दोड़ने की प्रैक्टिस शुरू करता है। इतनी कम उम्र में हर रोज पांच किलोमीटर की दौड़ करने वाला वरेण्यम मध्य प्रदेश का सबसे कम उम्र एथलीटों में शामिल है। बता दें कि सिर्फ छह साल पांच महीने के वरेण्यम ने दो दिन पहले ही 31 दिन का ‘इंडियन रनर दिसंबर चैलेंज’ पूरा किया है। उन्होंने 53 घंटे 14 मिनट 44 सेकंड में 251.03 किमी की दूरी दौड़कर तय की है।

वे देशभर के 3899 धावकों में 89वें नंबर पर रहे। वरेण्यम को एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने 8 दिसंबर 2020 को ग्रैंड मास्टर्स का टाइटल दिया था। इससे चार दिन पहले, यानी 4 दिसंबर तो वरेण्यम का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। उन्हें ‘मैक्सिमम डिस्टेंस कवर्ड बाई ए किड वाइल रनिंग’ का टाइटल भी मिला है।

ऐसे शुरु हुआ था सफर

मार्च में शुरु हुए कोरोना संक्रमण के बाद जबसंक्रमण पीक पर था, तब वरेण्यम की सुरक्षा को देखते हुए उसके घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी, जिसके कारण वह मोबाइल पर गेम खेलने का आदी हो गया। करीब एक महीने बाद जब लॉकडाउन में कुछ ढील मिली तो उसे पार्क में घुमाने ले गए तो उसने खेल-खेल में पार्क के दो राउंड लगाए। इसके बाद वरेण्यम की दौड़ का सफर शुरू हुआ।

परिवार को है गर्व

माता पिता और दादा को वरेण्यम पर गर्व है। परिजनों को उसकी एकाग्रता और रेगुलरटी पर गर्व है। वह कहते हैं कि वह रोज़ सुबह 5 बजे उठ जाता है ओर हमें भी दौड़ने के लिए प्ररित करता है। उसकी इस आदत से पूरी कॉलोनी के लोग भी प्रभावित हुए हैं। वह भी रोजाना उसे दौड़ते हुए देखकर खुश होते हैं और पार्क में टाइम पर आ जातें है।