30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह 7 बजे से मतदान, एक करोड़ 19 लाख 56 हजार मतदाता करेंगे वोट

दूसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों मतदान आज सुबह ७ बजे से

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

May 06, 2019

disable person votecaste

Vote percentage will be found every two hours on the app

भोपाल। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह ७ बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन सीटों पर एक करोड़ 19 लाख ५६ हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे।

इसमें 18 हजार 8 सौ से अधिक सेवा मतदाता हैं, जो पोस्टल बैलेट से अपने मतदाधिकार को उपयोग करेंगे। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा में कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं, जिसमें 9 महिलाएं शामिल हैं।
इन ७ संसदीय क्षेत्रों के १5 जिलों के ५५ विधानसभा में 15 हजार 240 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

इन सीटों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल की ८५ कंपनियां और स्थानीय पुलिस की ४५ कंपनियां शनिवार शाम से ही तैनात कर दी गई हैं। इन क्षेत्रों में जो भी शासकीय और अर्धशासकीय तथा अशासकीय संस्थाएं हैं उनमें मतदान के दिन अवकाश रहेगा।

अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के अलावा वीडियोंग्राफी तथा वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।

किन संसदीय क्षेत्र में कितने वोटर

संसदीय सीट -- कुल वोटर- -पहली बार वोट करने वाले-- मतदान केन्द्र की संख्या
- टीकमगढ़- 1647 399 -- 42208 --- 2062

- दमोह- 1768777---51534---2275

- खजुराहो- 1842095-- 57974---2279

- सतना-- 1575064 --46829---1986

- रीवा -- 1679534--44 005--2013

- होशंगाबाद--1706141 --47403-- 2250

- बैतूल--1737437 --55525-- 2355

-------------------

कहां कितने प्रत्याशी

टीकमगढ़ - 14

दमोह- १5

खजुराहो- 17

सतना- 21

रीवा - २३

होशंगाबाद- १1

बैतूल - 09

इसमें 9 महिलाएं हैं
बिना पहचान पत्र के वोटिंग कराने वाले मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई

सीधी जिले के डेम्हा गांवा में पुर्नमतदान आज

सीधी जिले के डेम्हा मतदान केन्द्र में बिना पहचान पत्र के 85 फीसदी मतदान कराने वाले मतदान कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इन लोगों ने मात्र वोटर स्लिप के आधार पर मतदान करवाया था। मतदान केन्द्रों की जांच के दौरान यह गड़बड़ी आब्र्जवर ने पकड़ी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग ने आब्र्जवर की रिपोर्ट के आधार पर यहां का मतदान निरस्त कर दिया था। डेम्हा मतदान केन्द्र में सोमवार को पुर्नमतदान होगा। इस मतदान केन्द्र पर कुल 708 मतदाता हैं।