
7th Pay Commission Pay Scale Calculator
भोपाल। केंद्रीय और मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हाथों में अब सातवां वेतनमान आ गया है। केंद्र सरकार ने सातवां वेतनमान दिया उस के कुछ माह बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने साढ़े चार लाख कर्मचारियों को इसका लाभ देना शुरू कर दिया। हालांकि इसका ऐरियर्स की किस्तें अभी बाकी हैं।
मध्यप्रदेश में केंद्र के करीब 50 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, जिन्हें सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार के साढ़े चार लाख शासकीय कर्मचारियों को इसका लाभ दिया गया है। इसके अलावा अन्य विभाग भी धीरे-धीरे अपने कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दे रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के बिजली विभाग ने अपने हजारों कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के आदेश जारी किए हैं।
7वें वेतन आयोग के लागू होते ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स के पैसों में बढ़ोत्तरी होना शुरू हो गई है। 7वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना और भी आसन कर दिया है कि किस ग्रेड के कर्मचारी की सैलरी कितनी बढ़ी है और उसके हाथ में कितना पैसा आएगा।
केंद्र के कर्मचारी हों या किसी भी राज्य के कर्मचारी हो, इस आसान विधि से कैल्कुलेट किया जा सकता है कि कितना वेतन बढ़ा और कितना एरियर मिलेगा।
7वें वेतन आयोग में बढ़कर आपका वेतन कितना हो जाएगा और कितना मिलेगा एरियर। पेंशनर्स को भी होगा फायदा...। mp.patrika.com पर उपलब्ध है बढ़ी हुई सैलरी का कैलकुलेटर...।
7th pay Commission Pay Scale calculator
कितना बढ़ा पैसा
सबसे पहले अपना वर्तमान (6 cpc) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) को दर्ज करें और ग्रेड पे के साथ बैंड वेतन का चयन करें।
-आपका HRA और ट्रेवलिंग एलाउंस का चयन करें और 7वीं CPC की सिफारिशों के अनुसार शहर का चयन करे लें।
-शहर चयन के बाद कैलकुलेट करने वाले बटन को क्लिक करें। सामने आपका बढ़ा हुआ वेतन होगा। इसमें 7वें CPC का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, HRA की संशोधित राशि, ट्रेवलिंग एलाउंस की संशोधित राशि और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन जान पाएंगे।
Updated on:
07 Nov 2019 01:17 pm
Published on:
01 Jan 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
