12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

7th Pay: अगस्त से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, MP में भी बढ़ी उम्मीदें

7वें वेतन आयोग में बढ़कर आपका वेतन कितना हो जाएगा और कितना मिलेगा एरियर।  पेंशनर्स को कितना होगा फायदा...। mp.patrika.com पर उपलब्ध है बढ़ी हुई सैलरी का कैलकुलेटर...।

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jul 26, 2016

7th pay commission

7th pay commission

7वें वेतन आयोग में बढ़कर आपका वेतन कितना हो जाएगा और कितना मिलेगा एरियर। पेंशनर्स को कितना होगा फायदा...।mp.patrika.com पर उपलब्ध है बढ़ी हुई सैलरी का कैलकुलेटर...।

भोपाल। कई दिनों से चल रही कवायदों के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के हाथ में 7वां वेतनमान है। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद मंगलवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। इसके बाद उन लाखों कर्मचारियों को राहत मिल गई है जो लंबे अरसे से यह उम्मीद लगाये बैठे थे कि अगस्त के वेतन में उन्हें 7वें वेतमान का लाभ मिलेगा।

25 जुलाई 2016 को केंद्र सरकार ने यह अधिसूचना जारी कर दी है। इसके जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अब अगस्त माह से रिवाइज्ड वेतन मिलने लगेगा। इस फैसले से MP में रहने वाले 50 हजार सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों को लाभ होगा।

गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग के लागू होते ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स के पैसों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। 7वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना और भी आसन कर दिया है कि सैलरी बढ़ जाने के बाद कितना पैसा हाथ में आएगा।

MP राज्य के कर्मचारियों में जागी उम्मीद
मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का लाभ कब मिलेगा, ये फिलहाल तय नहीं है, पर यदि मध्यप्रदेश सरकार भी सातवां वेतनमान लागू करती है तो उस पर करीब 4000 करोड़ रुपए का अंतिम बोझ जरूर बढ़ जाएगा। मध्यप्रदेश के 9 लाख कर्मचारियों को है उम्मीद मध्यप्रदेश में राज्य अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या लगभग 9 लाख है। इसमें से नियमित कर्मचारी 4 लाख हैं। 7वें वेतनमान की खबर से राज्य में खुशी का माहौल है और राज्य कर्मचारियों को उम्मीद है कि मध्यप्रदेश सरकार भी 7वें वेतनमान का लाभ जल्द ही प्रदेश के कर्मचारियों को दिलाएगी।




यहां करें अपनी सैलरी केल्कुलेट

ये भी पढ़ें

image
-सबसे पहले अपना वर्तमान (6 cpc) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) को दर्ज करें और ग्रेड पे के साथ बैंड वेतन का चयन करें।
-आपका HRA और ट्रेवलिंग एलाउंस का चयन करें और 7वीं CPC की सिफारिशों के अनुसार शहर का चयन करे लें।

संबंधित खबरें

-शहर चयन के बाद कैलकुलेट करने वाले बटन को क्लिक करें। सामने आपका बढ़ा हुआ वेतन होगा। इसमें 7वें CPC का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, HRA की संशोधित राशि, ट्रेवलिंग एलाउंस की संशोधित राशि और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन जान पाएंगे।

7th pay commission


ये भी पढ़ें

image