17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनेंगे 4 बड़े कॉरिडोर, 3 राज्यों को सीधा जोड़ेगी 8 लेन चौड़ी हाईस्पीड सड़क

high speed corridor कई बड़े कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है। इनके माध्यम से देश के प्रमुख शहरों और राज्यों को सीधा जोड़ा जाएगा।

2 min read
Google source verification
highspeed highway

highspeed highway

मध्यप्रदेश में कई बड़े कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है। इनके माध्यम से देश के प्रमुख शहरों और राज्यों को सीधा जोड़ा जाएगा। प्रदेश के जबलपुर से ये कॉरिडोर बनाए जाएंगे। एमपी के लोक निर्माण मंत्री पीडब्लूडी राकेश सिंह ने इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर जानकारी दी। कॉरिडोर निर्माण के संबंध में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की फोटो भी ट्वीट की। खास बात यह है कि जबलपुर से हाईस्पीड कॉरिडोर प्रस्तावित किए गए हैं जोकि 8 लेन तक चौड़े होंगे। ये यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे और महाराष्ट्र के मुंबई एक्सप्रेस वे की तरह के होंगे। एमपी में अभी तक एक भी हाईस्पीड कॉरिडोर नहीं हैं।

मध्यप्रदेश में एक दो नहीं बल्कि 4 हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। ये कॉरिडोर जबलपुर को केंद्र बनाकर बनाने का प्रस्ताव है। प्रदेश के पीडब्लूडी मिनिस्टर राकेश सिंह ने अपने एक्स हेंडल पर यह जानकारी दी।

एमपी में अनेक नेशनल हाईवे हैं और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी तीन जिलों से गुजर रहा है लेकिन यूपी के यमुना एक्सप्रेस के जैसा हाई स्पीड कॉरिडोर एक भी नहीं है। ये कॉरिडोर आमतौर पर 8 लेन के और कम से कम 6 लेन के होते हैं।

यह भी पढ़ें: एमपी में बदले जाएंगे 54 गांवों के नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

हाई स्पीड कॉरिडोर की सड़कें बिल्कुल सीधी होती हैं जिनमें ​गति के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता। कॉरिडोर को स्पीड सेंसर, जीपीएस ट्रैकर जैसी सुविधाओं के साथ एक्सीडेंट फ्री बनाने पर जोर दिया जाता है। इसके लिए कॉरिडोर को दोनों ओर से कवर किया जाता है, ताकि सड़कों पर वाहन तो सरपट दौड़ते रहें लेकिन दुर्घटना भी न हो।

प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह के अनुसार जबलपुर से 4 हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव है। इन कॉरिडोर में एक एक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को जोड़ेगा जबकि यूपी को जोड़ने के लिए 2 कॉरिडोर बनेंगे।

हाई स्पीड कॉरिडोर में जबलपुर से अंबिकापुर-वाराणसी और जबलपुर से प्रयागराज एमपी को यूपी से जोड़ेंगे। महाराष्ट्र के लिए जबलपुर से नागपुर कॉरिडोर प्रस्तावित है। लखनादौन से रायपुर हाईस्पीड कॉरिडोर छत्तीसगढ़ से जोड़ने के लिए बनाने की योजना है। इन 4 कॉरिडोर के अलावा जबलपुर भोपाल हाई स्पीड कॉरिडोर की भी योजना बनाई जा रही है।