script

1 दिसंबर से बदल जाएगा राजधानी से गुजरने वाली इन 8 स्पेशल ट्रेनों का समय, देखें लिस्ट

locationभोपालPublished: Nov 28, 2020 05:09:53 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

राजधानी भोपाल और हबीबगंज से गुजरने वाली जीटी, केरला और मंगला समेत इन आठ स्पेशल ट्रेनों का समय एक दिसंबर से बदल जाएगा, यहां जानें नई समय सारणी।

news

1 दिसंबर से बदल जाएगा राजधानी से गुजरने वाली इन 8 स्पेशल ट्रेनों का समय, देखें लिस्ट

भोपाल/ राजधानी भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली स्पेशल एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की जीटी, मंगला, केरला और दूरंतों समेत आठ ट्रेनों के परिचालन का समय 30 नवंबर और 1 दिसंबर से बदलने वाला है। चेन्‍नई जाने वाली जीटी स्पेशल एक्सप्रेस (02616) 30 नवंबर से 2.05 घंटे पहले भोपाल स्टेशन पहुंच जाएगी। इस ट्रेन से चेन्‍नई की ओर यात्रा करने वाले यात्री अब लगभग सवा दो घंटे पहले भोपाल या हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- हनुवंतिया टापू पर नर्मदा की 1.5 मीटर ऊंची लहरों में डूब गई आधी हाउस बोट, बड़ा हादसा टला


बदल जाएगा ये समय

मौजूदा समय में ये ट्रेन भोपाल स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे और हबीबगंज स्टेशन पर 5.37 बजे पहुंचती है। लेकिन, समय सारणी बदलने के बाद ये तड़के 3.25 बजे भोपाल और 3.42 पर हबीबगंज स्‍टेशन पहुंचेगी। चेन्नई से नई दिल्ली जाते समय जीटी स्पेशल एक्सप्रेस (02615) 30 नवंबर से शाम 6.18 बजे हबीबगंज और शाम 6.40 पर भोपाल पहुंचेगी। फिलहाल, ये ट्रेन शाम 6.45 बजे हबीबगंज और शाम 7.10 मिनट पर भोपाल स्टेशन आती है।


चेन्नई जाते समय प्रमुख स्टेशनों पर जीटी के पहुंचने का नया समय

स्टेशन पहुंचने का समय

-बीना रात 1.20 मिनट पर

-विदिशा रात 2.28 मिनट पर

-होशंगाबाद तड़के 4.46 मिनट पर

-इटारसी सुबह 5.25 मिनट पर

-बैतूल सुबह 7.22 मिनट पर

-आमला सुबह 7.45 मिनट पर


दिल्ली जाते समय प्रमुख स्टेशनों पर जीटी के पहुंचने का समय

स्टेशन पहुंचने का समय

-आमला दोपहर 1.58 मिनट पर

-बैतूल दोपहर 2.18 मिनट पर

-इटारसी शाम 4.43 मिनट पर

-होशंगाबाद शाम 5.08 मिनट पर

-विदिशा शाम 7.26 मिनट पर

-बीना रात 8.50 मिनट पर

 

पढ़ें ये खास खबर- लोगों से हंसकर बातें करती थी पत्नी, सिर्फ शक में कर दी बेरहमी से हत्या, पति ने खुद को भी किया घायल

 

30 नवंबर और 1 दिसंबर से बदल जाएगा इन ट्रेनों का परिचालन


1-ट्रेन नंबर 02625 तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल

नई दिल्ली केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से तिरुवनंतपुरम से दोपहर 12.20 मिनट पर चलकर अगले दिन रात 9.10 मिनट पर नागपुर, तीसरे दिन रात 2.05 मिनट पर इटारसी, तड़के 3.50 मिनट पर भोपाल, सुबह 5.40 मिनट पर बीना और उसी दिन दोपहर 1.15 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।


2-ट्रेन नंबर 02626 नई दिल्ली

तिरूवनंतपुरम सेंट्रल केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से नई दिल्ली से रात 8.10 मिनट पर चलकर, तड़के 3.35 मिनट पर बीना, तड़के 5.20 मिनट पर भोपाल, सुबह 7.10 मिनट पर इटारसी और तीसरे दिन रात 10.10 मिनट पर तिरूवनंतपुरम पहुंचेगी।


3-ट्रेन नंबर 02618 हजरत निजामुद्दी

एर्नाकुलम मंगला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से तड़के 5.40 मिनट पर चलकर, दोपहर 2.35 मिनट पर बीना, शाम 4.30 मिनट पर भोपाल, शाम 6.23 मिनट पर इटारसी, अगले दिन सुबह 6.12 मिनट पर कल्याण और तीसरे दिन सुबह 7.30 मिनट पर एर्नाकुलम पहुंचेगी।


4-ट्रेन नंबर 02617 एर्नाकुलम

हजरत निजामुद्दीन मंगला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से एर्नाकुलम से दोपहर 1.25 मिनट पर चलकर तीसरे दिन रात 12.50 मिनट पर इटारसी, रात 2.45 मिनट पर भोपाल, तड़के 4.38 मिनट पर बीना और तीसरे दिन दोपहर 1.25 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।


5-ट्रेन नंबर 02269 एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल

हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से चेन्नई से सुबह 6.40 मिनट पर चलकर अगले दिन रात 2.04 मिनट पर हबीबगंज और सुबह 10.50 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।


6-ट्रेन नंबर 02270 हजरत निजामुद्दीन

एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसंबर से हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3.55 मिनट पर चलकर रात रात 12.10 मिनट पर हबीबगंज, सुबह 5.35 मिनट पर नागपुर और रात 8.45 मिनट पर एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल स्‍टेशन पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो