24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर गाड़ी खड़ी करने से पहले जान लें, 24 घंटे का चार्ज 80 रुपए !

आने वाले वाहनों से दोगुनी दर पर वसूली करना शुरू कर दिया है....

less than 1 minute read
Google source verification
capture.jpg

railway station parking

भोपाल। रेलवे स्टेशन के बाहर बनी पार्किंग पर यात्रियों से अवैध वसूली खुलेआम शुरू हो गई है। यहां 24 घंटे गाड़ी खड़ी करने की एवज में 80 रुपए तक चार्ज किया जा रहा है। भोपाल रेल मंडल द्वारा स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार को ठेके का आवंटन किया गया है। प्रति वाहन 24 घंटे के 10 रुपए के हिसाब से वसूली करने का नियम बना हुआ है लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी यात्रियों से जबरदस्ती मनमानी वसूली कर रहे हैं।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसके चलते यहां पार्किंग काफी सीमित कर दी गई है। पार्किंग की जगह कम होने की वजह से यहां पहले से आधी संख्या में वाहन खड़े किए जा सकते हैं इसलिए ठेकेदार को पहले जैसी कमाई नहीं हो रही है। इसका शॉर्टकट निकालते हुए ठेकेदार ने आने वाले वाहनों से दोगुनी दर पर वसूली करना शुरू कर दिया है।

बाहरी लोग भी चला रहे हैं पार्किंग

भोपाल रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का फायदा यहां रहने वाले बाहरी लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर मौजूद वक्फ बोर्ड की जमीन पर बाहरी लोग अवैध तरीके से पार्किंग का संचालन कर रहे हैं। यहां यात्रियों से अपने हिसाब से वसूली की जा रही है।

आरके सिंह, मैनेजर, वित्त का कहना है कि पार्किंग का निर्माण चल रहा है, यदि तय दरों से ज्यादा वसूली हो रही है तो इस पर कार्रवाई होगी।