23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NSUI जिलाध्यक्ष पद के 9 लाख! ऑडियो और चैटिंग वायरल, खुलासा होने के बाद मचा हड़कंप

दावेदार बोला-भैया 5 लाख दे दूंगा

2 min read
Google source verification
nsui.png

दावेदार बोला-भैया 5 लाख दे दूंगा

भोपाल. मध्यप्रदेश में NSUI जिलाध्यक्ष पद के 5 लाख रुपए का आफर किया गया है। इस संबंध में ऑडियो और चैटिंग वायरल हुई जिसके बाद संगठन और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। जो ऑडियो और चैटिंग वायरल हुए वे एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के हैं. चौकसे चार दिन पहले ही प्रदेशाध्यक्ष बने हैं। चैटिंग में एक दावेदार जिला अध्यक्ष बनने के लिए 5 लाख रुपए देने की बात कह रहा है, वहीं उसके उत्तर में लिखा गया है कि एक साथी 9 —लाख रुपए देने को तैयार है। प्रदेशाध्यक्ष चौकसे ने जहां पूरे मामले को फर्जी बताया है वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मामले की जांच की बात कही।

आशुतोष चौकसे को 7 मई को एनएसयूआई का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया और बुधवार को उनके कुछ ऑडियो और चैटिंग वायरल हो गए. इनमें कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच बातचीत है जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए कीमत तय की जा रही है। ऑडियो में बड़े विश्वविद्यालय वाले जिलों के रेट भी बोले जा रहे हैं। ऑडियो और चैटिंग वायरल होने के बाद संगठन में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि एनएसयूआई यानि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस का छात्र संगठन है। चेटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह का भी जिक्र है।

प्रदेशाध्यक्ष ने मामला फर्जी बताया पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले—जांच कराएंगे
प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने ऑडियो और चैटिंग वायरल होने के बाद मामले को पूरी तरह फर्जी बताया। उनका कहना है कि इसकी साइबर सेल को शिकायत भी की है। उनका कहना है कि मैं एक मध्यवर्गीय परिवार से हूं। मुझ जैसा प्रदेशाध्यक्ष बन गया, यह बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है। जो लोग अध्यक्ष नहीं बन पाए, वे यह हरकत कर रहे हैं। इधर एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मामले में शिकायत प्राप्त होने पर जांच करवाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी आ सकता है। मप्र प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अभी कोई शिकायत नहीं आई है।

क्या है चैटिंग में
दावेदार- भैया मेरा काम करवा दीजिए। आपका छोटा भाई हूं। जैसे कहोगे करूंगा।
प्रदेशाध्यक्ष- टेंशन मत लो, भाई हो तुम।
दावेदार- जैसा कहेंगे, वैसा ही करूंगा, बस अध्यक्ष के लिए मेरा करवा देना। मैं 8 लाख तो नहीं दे पाऊंगा, आप बात कर लें, 5 देने के लिए तैयार हूं।
प्रदेशाध्यक्ष- टेंशन ना लो भाई। भोपाल आओ, मिलकर बात करेंगे। तुम्हारे साथी 9 देने को तैयार हैं पर मैं जमा देता हूं...दादा से भी मिल लेना एक बार।
दावेदार- जी भैया, मैं कब आऊं भोपाल।
प्रदेशाध्यक्ष- 2-4 दिन में आ जाओ..
दावेदार- थैंक यू भैया। हमारे तो दादा और दिग्विजय सिंहजी, सब आप ही हो भैया।

नोट— हम ऑडियो और चैटिंग की पुष्टि नहीं करते हैं।