20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS: रेलवे का बड़ा फैसला, राजधानी-शताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार से चलेंगी अब ये 9 जोड़ी ट्रेनें, समय की होगी बचत

-भोपाल रेल मंडल के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ी-आधुनिक सिग्नल प्रणाली होने से मिली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की अनुमति.....

less than 1 minute read
Google source verification
photo6149827967811955201.jpg

Shatabdi Express

भोपाल। अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यात्रा के दौरान यात्रियों के समय की बचत करने के लिए रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने जा रहा है। बता दें कि राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह भोपाल रेल मंडल से भी नौ गाड़ियां 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। बीना-इटारसी रेलखंड पर नौ जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी। इसके लिए बीना-भोपाल-इटारसी रेल खंड पर गाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक में व्यापक सुधार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक थर्ड रेल लाइन बनने, ट्रैक में अधिकाधिक थिक वेब स्विच का उपयोग होने, आधुनिक सिग्नल प्रणाली और ट्रैक का सुधार होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।अभी सिर्फ हाई स्पीड सुपरफास्ट गाड़ियों, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो को 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा है। बीना-भोपाल-इटारसी रेलखंड पर गाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक में काफी सुधार किया गया है। अब ट्रैक में थिक वेब स्विच का उपयोग किया गया है। साथ ही सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाया गया है।

जानिए किन ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड

-02143/02144 एलटीटी-सुल्तानपुर वीकली स्पेशल
-02597/02598 गोरखपुर- सीएसटी वीकली अंत्योदय एक्सप्रेस ,
-05015/05016 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
-02277/02278 तिरुपति-जम्मूतवी वीकली हमसफर
-02107/02108 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल
-02161/02162 एलटीटी-आगरा कैंट वीकली लश्कर एक्सप्रेस
-01073/01074 एलटीटी-प्रतापगढ़ स्पेशल
-04071/04072 पुडुचेरी-नई दिल्ली वीकली स्पेशल
-06011/06012 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल