भोपाल। मध्य प्रदेश की देवास प्रेस में हर दिन 90 लाख नए नोट छापे जा रहे हैं। लेकिन 500 और 2000 रुपए के ये नए नोट मेड इन इंडिया नहीं है। इसमें इस्तेमाल किया गया कागज और धागा विदेश से आयात किया गया है। कागज ब्रिटेन से तो धागा इटली, यूक्रेन और यूके से मंगवाया गया है। हालांकि, इसकी छपाई भारत में ही हो रही है।