18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar New and Big Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा Update, एक बार फिर बढ़ाई करेक्शन डेट

Aadhaar New and Big Update: देश के हर शख्स के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड को लेकर आपके लिए राहत भरा अपडेट सामने आ रहा है और ये अपडेट राहत भरी है...

2 min read
Google source verification
aadhar_card_new_update.jpg

Aadhaar New and Big Update: देश के हर शख्स के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड को लेकर आपके लिए राहत भरा अपडेट सामने आ रहा है और ये अपडेट राहत भरी है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने यानि उसमें कोई भी करेक्शन कराने की अंतिम तारीख अब और बढ़ा दी है। इसके बाद अब आप 14 दिसंबर 2023 तक आधार कार्ड में निशुल्क करेक्शन करवा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले यह तारीख 14 सितंबर 2023 थी।

ये भी पढ़ें : Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, यहां जानें श्राद्ध की तिथियां और पितृ तर्पण के नियम

यह तो आप जानते हैं कि वर्तमान में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके बिना किसी भी सरकारी योजना अथवा कार्य का लाभ लेना संभव नहीं होता, बच्चों के स्कूल एडिमिशन से लेकर बैंक खाते और हर जगह इसकी आवश्यकता पड़ती है, इसीलिए इसे हमेशा अपडेट रखना जरूरी है।

अब करेक्शन की डेडलाइन 14 दिसंबर

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अर्थात यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ((UIDAI)) ने आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को एक बड़ी राहत देते हुए इसमें सुधार कराने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है, अब आधार कार्ड यूजर यदि करेक्शन करवाना चाहता है तो वो किसी भी तरह का करेक्शन 14 दिसंबर 2023 तक फ्री में करवा सकते हैं। दूसरी बार बढ़ाई है करेक्शन डेट आपको बताते चलें कि UIDAI ने आधार में करेक्शन की यह तारीख दूसरी बार बढ़ाई है। पहली बार 14 जून 2023 तक आधार अपडेट कराने की डेडलाइन थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 किया गया था। अब एक बार फिर से करेक्शन डेट बढ़ाते हुए इसे 14 दिसंबर 2023 कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Crime News Today: दहेज नहीं लाई तो पत्नी को कुएं में धकेला, वो चीखती, चिल्लाती रही लेकिन नहीं पिघला पति का दिल