एक्शन में शिवराज सरकार, ड्रग माफिया का करोड़ों का साम्राज्य ध्वस्त, देखें VIDEO
भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक्शन में हैं। माफिया के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। बुधवार को जबलपुर में शराब, स्मैक, गांजा बेंचकर अपना कारोबार जमाने वाले शेखर सोनकर के करोड़ों की कीमत के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। ड्रग माफिया के करोड़ों के मकान और दुकानों पर कार्रवाई हुई। खास बात यह है कि इस माफिया पर बड़े नेताओं का भी संरक्षण मिल रहा था। इस कार्रवाई के बाद से माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।