27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोल्स रॉयस कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस नादिरा का एमपी से है गहरा नाता, कैसे…जानने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर

उनकी 90वीं वर्षगांठ पर पत्रिका.कॉम आपको बताने जा रहा है कि किस तरह चंद दिन एमपी में गुजारने वाली नादिरा के लिए यह स्टेट जिंदगी भर न भुलाने वाली याद बन गया......

2 min read
Google source verification
bollywood_actress_nadira.jpg

भोपाल। बॉलीवुड की दुनिया में अपनी कामयाबी के बाद हाथ में सिगार और रौबदार चेहरे वाली नादिरा का मध्यप्रदेश से भी एक नाता जुड़ गया था। वह भले ही यहां की नहीं थीं लेकिन यहां प्राकृतिक नजारों ने उनका मन मोह लिया था। उनके स्टाइलिश अंदाज के कारण हर कोई उनका दीवाना था। न केवल रील लाइफ में बल्कि, रियल लाइफ में भी उन्हें रॉयल लाइफ स्टाइल ही पसंद थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस दौर में वह पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने रोल्स रॉयस खरीदी थी। उनकी 90वीं वर्षगांठ पर पत्रिका.कॉम आपको बताने जा रहा है कि किस तरह चंद दिन एमपी में गुजारने वाली नादिरा के लिए यह स्टेट एक यादगार बन गया...

इंदौर के इस होटल में रुकी थीं नादिरा
दरअसल नादिरा अपनी पहली अपकमिंग मूवी आन की की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश आई थीं। वे यहां अपनी यूनिट के साथ इंदौर के लेंटर्न होटल में रुकी थीं।। फिल्म की कहानी काफी हद तक इंदौर की होलकर रियासत से मिलती-जुलती थी। शायद इसीलिए फिल्म की शूटिंग भी होलकरों के महल और राज्य में शूट की गई थी। कहा जाता है कि इस फिल्म में एक घमंडी राजकुमारी का किरदार निभाने वाली नादिरा ने अपने किरदार में ऐसी जान फूंकी कि लोग आज तक उनकी इस छवि को नहीं भूलते।

ये भी पढ़ें: World Cup में पहुंची भोपाल की पहली महिला क्रिकेटर, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम दर्ज हैं ये उपलब्धियां

ये भी पढ़ें: मन्नत पूरी हुई, तो हाथी के नीचे से निकल रहा था युवक, वीडियो देखकर अटक जाएंगी आपकी सांसें

यहां फिल्माया गया था स्पेशल सीन
इस फिल्म का एक स्पेशल सीन खजराना में फिल्माया गया था। जिसमें वो हाड़ा रियासत के खजराना गांव पर हमला करती हैं। जहां हाड़ा राजपूत नेता दिलीप कुमार रहता है। दिलीप कुमार को ढूंढते हुए नादिरा घुड़सवारों के साथ पीपल चौक से खजराना दरवाजा पार करके झालिया कुएं पर पहुंचती हैं। कुएं पर दिलीप कुमार उनका अपहरण करके उन्हें खजराना गांव में कई दिनों तक एक ग्रामीण स्त्री की तरह रखता है। ये सभी सीन खजराना गांव में फिल्माए गए थे।

तभी ठान लिया था खरीदेंगी रॉल्स रॉयस कार
आपको बता दें कि इस फिल्म में महंगी रोल्स रायस कारें भी दिखाई गई थीं। तभी नादिरा ने मन ही मन ठान लिया था कि वो एक ना एक दिन रॉल्स रॉयस कार जरूर खरीदेगी।

ये भी पढ़ें: एमपी की 'मुस्कान' की बेटी पहुंचेगी फ्रांस, मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: सर्दियों में ये घरेलू नुस्खे आपकी स्किन को बनाएंगे हेल्दी और ग्लोइंग

और फिल्म ने करोड़ो कमाए
नादिरा की आन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस फिल्म ने करोड़ों कमाए। इस फिल्म के बाद वह एक रात में ही कामयाब और स्थापित एक्ट्रेस की गिनती में शामिल हो गईं। फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने उन्होंने अपने सपनों की कार रॉल्स रॉयस खरीदी।

मेहबूब खान की पत्नी ने किया था ट्रेंड
बताया जाता है कि फिल्मों में आने की इच्छा रखने वाली इस एक्ट्रेस को फिल्मों में आने से पहले मेहबूब साहब की एक्ट्रेस पत्नी सरदार अख्तर ने ट्रेंड किया था। मेहबूब खान ने नादिरा को पहली ही फिल्म में एक घमंडी राजकुमारी की भूमिका दी।