
passport
भोपाल। अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं या फिर पहले ही अप्लाई कर चुके हैं तो ये खबर आपके लिए है। बीते कई दिनों से पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वाले ज्यादातर आवेदन में ऑनलाइन एप्लीकेशन में नाम और सरनेम की स्पेलिंग में गलती आ रही है, जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज में अलग तरीके से नाम दर्ज होता है। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय ने ऐसे तमाम प्रकरणों में गलती छांटने के बाद आवेदकों को नोटिस जारी किया है, ताकि समय रहते गलती में सुधार कर पासपोर्ट प्रकरण मंजूर किए जा सकें। पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी तरह से लागू कर दिया है।
पासपोर्ट आवेदकों के लिए जारी की गई है ये एडवाइजरी
-पासपोर्ट आवेदन हेतु विदेश मंत्रालय की वेबसाइट www. passportindia. gov.in है इसके अलावा जितनी भी वेबसाइट आवेदन के लिए दिखाई देती है वो सभी फर्जी वेबसाइट है उन पर आवेदन करने से बचें।
-आप विदेश मंत्रालय के मोबाइल ऐप mPassport Seva द्वारा भी पासपोर्ट आवेदन कर सकते हैं।
-पासपोर्ट का आवेदन करना बहुत आसान और सरल ही अत: आप स्वयं आवेदन भरें। अपना आवेदन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा न भरवाएं और जानकारी सही सही भरें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरने से आपकी फाइल होल्ड हो सकती है।
-सामान्य केस में सामान्य पासपोर्ट आवेदन का शुल्क 1500 रु. और तत्काल का 3500 रु. हैं। इससे ज्यादा का भुगतान अगर कोई वेबसाइट मांगे तो सतर्क हो जाएं।
-कार्यालय का कोई कर्मचारी यदि आपसे पैसे की मांग करता है तो आप इसकी शिकायत कार्यालय की ई -मेल rpo. bhopal @mea. gov. in पर करें।
- छात्र आवेदन करते समय सिर्फ अपना स्थाई पता देते है जबकि उन्हें अपने कॉलेज से बोनाफाईड सर्टिफिकेट जिसमें उनका वर्तमान एवं स्थाई पता भी अंकित हो देना चाहिए।
- यदि किसी अवयस्क आवेदक के माता अथवा पिता विदेश में है और बच्चो के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करते है तो विदेश में स्थित माता अथवा पिता को एनेक्सर – डी, भारतीय मिशन अथवा दूतावास से सत्यापित करके भेजना अनिवार्य होगा | अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.passportindia.gov.in के FAQ सेक्शन में देख सकते है।
Published on:
15 Feb 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
