
भोपाल. भोपाल में एक बार फिर एक युवक ने प्यार के जाल में फंसाकर एक युवती की आबरू तार-तार कर दी। घटना शहर के बैरागढ़ इलाके की है जहां रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि शादी का वादा कर तीन साल तक लिव इन में रहने के बाद प्रेमी शादी के वादे से पलट गया। जिसके बाद पीड़ित युवती पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
तीन साल तक लिव इन में रहे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 साल की पीड़ित युवती निकिता (बदला हुआ नाम) बैरागढ़ कला इलाके की रहने वाली है। तीन साल पहले उसकी दोस्ती परिक्षित ऐवरकर नाम के युवक से हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और फिर इसके बाद दोनों ने लिव-इन रिलेशन में रहने का फैसला किया। इसके बाद वे ऐशबाग, शाहजहांनाबाद और बैरागढ़ इलाके में किराए के मकान में रहे। लिव इन में रहने के दौरान प्रेमी परिक्षित ने कई बार शादी का वादा कर निकिता के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
शादी के वादे से मुकरा प्रेमी
पीड़िता निकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पहले तो वो जब भी परिक्षित से शादी के लिए कहती थी तो वो कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल देता था। लेकिन बीते दिनों जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो परिक्षित ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रेमी परिक्षित ऐवरकर को हिरासत में ले लिया है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
06 May 2023 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
