भोपालPublished: Jun 28, 2023 07:11:55 pm
Faiz Mubarak
मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सचिव पीरजादा तौकीर निजामी पत्र के जरिए कहा है कि, मोहब्बत की दुकान खुली है, हनुमान चालीसा पाठ हो सकता है तो नमाज क्यों नहीं ?
असदउद्दीन औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM ) की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को एक चिट्ठी लिखी गई है। इस चिट्ठी के माध्यम से एआईएमआईएम की ओर से भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी देने की मांग की गई है। इसमें एआईएमआईएम की ओर से तर्क दिया गया है कि, हिंदुत्व के एजेंडे के लिए मोहब्बत की दुकान खुली है। ऐसे में जब कांग्रेस ऑफिस में हनुमान चालीसा का पाठ हो सकता है तो नमाज क्यों नहीं हो सकती ?