21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: ‘दतिया’ से ‘भोपाल-खजुराहो’ के लिए शुरु होगी फ्लाइट, MP में हैं ये 5 बड़े एयरपोर्ट

बीते कई महीनों से नरोत्तम मिश्रा दतिया से हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे.....

3 min read
Google source verification
fjigh.jpg

indigo flight

भोपाल। फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया से हवाई सेवा शुरू होगी। आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के अंतर्गत दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए फ्लाइट चलाई जाएगी। निजी विमानन कंपनी द्वारा फ्लाइट का संचालन होगा। इससे आम नागरिकों को हवाई सेवाएं मिल सकेंगी। पहले चरण में दतिया से भोपाल और दतिया से खजुराहो हवाई सेवाएं शुरू करने को मंजूरी दी गई है।

इन जगहों के लिए भी शुरु होंगी फ्लाइट्स

यात्रियों के लिए ग्वालियर से बेंगलुरु और जबलपुर से हैदराबाद के लिए इस योजना के तहत हवाई सेवाएं संचालित है। जानकारी के मुताबिक फ्लाई विंग विमानन कंपनी द्वारा मिड साइज 19 सीटर विमान की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यही विमान दतिया से खजुराहो और दतिया से भोपाल उड़ान भरेगा। बीते कई महीनों से नरोत्तम मिश्रा दतिया से हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। वहीं अब यात्रियों की सुविघा के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसमें रुचि दिखाते हुए दतिया से हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को शीघ्र ही स्वीकृति दे दी है।

ग्वालियर और जबलपुर को मिल रही सब्सिडी

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट पर लागू है। इन एयरपोर्टों से यात्री विमान के उड़ान भरने पर जो यात्री सीटें रिक्त रह जाती हैं, उन पर सरकार सब्सिडी देती है। इससे विमान संचालन कंपनियां रिक्त सीटों से होने वाली हानि से प्रभावित नहीं होती हैं।

भोपाल से जयपुर भी मिलेगी फ्लाइट

बीते दिनों पहले भोपाल-जयपुर उड़ान का संचालन शुरू हो चुका है। समर सीजन में शुरू हो रही यह उड़ान पर्यटकों के लिए सुविधाजनक साबित होगी। इस उड़ान के शुरू होने से यात्री काफी खुश हैं।यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को संचालित होती है। जयपुर तक सीधी उड़ान सबसे पहले एलाइंस एयर ने शुरू की थी। यह उड़ान रायपुर से भोपाल आकर जयपुर रवाना होती थी। वापसी में जयपुर से भोपाल आकर रायपुर जाती थी। यह उड़ान 2019 में अचानक बंद कर दी गई। स्पाइस जेट ने भी भोपाल को जयपुर से जोड़ा पर कंपनी ने कुछ समय बाद उड़ान बंद कर दी। इंडिगो की उड़ान शुरू होने से यात्री फिर से खुश हो गए हैं।

एमपी में हैं ये 5 बड़े एयरपोर्ट

1. राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (भोपाल हवाई अड्डा)

जुड़े हुए शहर: भोपाल, रायसेन, शाजापुर, देवास, विदिशा, राजगढ़ आदि।
शहर से दूरी- राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर भोपाल सिटी सेंटर के लगभग 5 किमी उत्तर-पश्चिम में।

2. देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (इंदौर एयरपोर्ट) (अंतर्राष्ट्रीय)

जुड़े शहर: उज्जैन, धार, खरगोन, देवास, खंडवा
शहर से दूरी: मध्य इंदौर से 8 किमी

3. राजमाता विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनल (ग्वालियर एयरपोर्ट) (घरेलू)

जुड़े शहर: मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी
शहर से दूरी: ग्वालियर के उत्तर पूर्व में लगभग 10 किमी।

4. डुमना एयरपोर्ट (जबलपुर एयरपोर्ट) (घरेलू)

जुड़े हुए शहर: मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, कटनी, उमरिया
शहर से दूरी: जबलपुर के पूर्व में 25 किमी

5. खजुराहो एयरपोर्ट (घरेलू)

शहर जुड़े हुए हैं: सतना, दमोह, टीकमगढ़, हमीरपुर, बांदा, शाडोल
शहर से दूरी: शहर से 3 किमी और रेलवे स्टेशन से 4 किमी