23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐशबाग की जमीन है नवाब साजिदा सुल्तान के नाम पर है , बिल्डिंग परमिशन नहीं थी

- सरकारी जमीनों पर भी कब्जे कर की है कमाई, सेटिंग से चल रहा था अब तक काम

less than 1 minute read
Google source verification
ऐशबाग की जमीन है नवाब साजिदा सुल्तान के नाम पर है , बिल्डिंग परमिशन नहीं थी

ऐशबाग की जमीन है नवाब साजिदा सुल्तान के नाम पर है , बिल्डिंग परमिशन नहीं थी

भोपाल. ऐशबाग में प्यारे मियां ने जिस जमीन पर मैरिज गार्डन बनाया है वह जमीन आज भी सरकारी रिकॉर्ड में सजिदा सुल्तान के नाम पर दर्ज है। 2700 वर्गफीट जमीन पर प्यारे मियां ने बिना बिल्डिंग परमिशन के कैसे मैरिज गार्डन बनाया अब ये जांच का विषय बन गया है। इसी प्रकार हाथीखाना की जमीन भी सरकारी आबादी की जमीन निकली थी। इससे साफ होता है कि प्यारे मियां ने घने क्षेत्रों की सरकारी जमीनों और ऐसी जमीनें जो किसी बड़े घराने की जमीनों को अपने निशाने पर लेकर वहां कारोबार बढ़ाया। ऐशबाग की जमीन के प्यारे मियां ने कैसे ली, किसी से हिबानामा किया या कुछ और अब इस मामले में भी जांच की जाएगी।

प्यारे मियां ने अपनी पहुंच और साठगांठ से इसी प्रकार की सम्पत्तियों को बनाया है। ज्यादातर सम्पत्ति पुराने शहर के घने क्षेत्रों में बनाई गई है। जिससे कभी उनकी जांच भी न हो। सूत्रों की मानें तो प्यारे मियां को अधिकांश प्रॉपर्टी की जानकारी रहती है। इसी का फायदा उठाकर प्यारे मियां की जहां सेटिंग हुई वहीं साठगांठ कर एक मैरिज गार्डन ताना है। कोहेफिजा में प्यारे में बीडीए से जमीन खरीदकर घर बनाया है। एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय ने बताया कि यहां प्यारे मियां ने पांच फिट जमीन आगे बढ़ाकर पार्क पर कब्जा कर रखा था, उसके आगे 400 वर्ग फीट जमीन पर अवैध पार्र्किंग बनाई थी। जिसे तोड़ दिया गया है। कुल मिलाकर यहां भी प्यारे ने बाहर अवैध अतिक्रमण कर रखा था।

वर्जन
ऐशबाग में जहां प्यारेमियां ने मैरिज गार्डन बनाया था, वह जमीन रिकॉर्ड में नवाब साजिदा सुल्तान के नाम पर दर्ज है। ये जमीन इस पर कैसे आई ये जांच का विषय है।

जमील खान, एसडीएम शहर वृत्त