2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshay Kumar Birthday: जब विवादों में घिर गए थे अक्षय कुमार, पढ़ें बॉलीवुड खिलाड़ी के ये रोचक किस्से

Akshay Kumar Birthday: लेकिन एमपी में होने वाली उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान वे कई विवादों में भी घिरे... क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार की ये कॉन्ट्रोवर्सी...अगर नहीं तो चलिए यहां जानते हैं...अक्षय कुमार की एमपी में शूट हुई फिल्मों के रोचक किस्से...

3 min read
Google source verification
akshay_kumar_birthday_celebration_in_mahakal_temple_ujjain_mp.jpg

Akshay Kumar birthday बॉलीवुड का सबसे बड़ा खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। इस अवसर सबसे पहले अक्षय कुमार को जन्म दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इसके बाद हम बात कर सकते हैं 'एमपी, मूवी शूटिंग और अक्षय कुमार का विवादों से नाता' के बारे में। जी हां आज अपने जन्म दिन पर अक्षय कुमार अपने बेटे, बहन और भांजी के साथ भले ही महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने महाकाल की शरण में आए हैं। लेकिन एमपी में होने वाली उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान वे कई विवादों में भी घिरे... क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार की ये कॉन्ट्रोवर्सी...अगर नहीं तो चलिए यहां जानते हैं...अक्षय कुमार की एमपी में शूट हुई फिल्मों के रोचक किस्से...

आपको बताते चलें कि उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा करने अक्षय कुमार अपने बेटे आरव के अलावा बहन और भांजी के साथ पहुंचे। वे परिवार सहित रात करीब दो बजे ही यहां आ गए थे। अक्षय कुमार महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने ध्यान भी लगाया।

यहां पढ़ें अक्षय कुमार के रोचक किस्से

* 2017 में अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग एमपी में हुई थी।

* यहां सीहोर के इंग्लिशपुरा रोड स्थित एक सेनेटरी दुकान से टॉयलेट सीट खरीदकर शनिवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग शुरू की थी।

* इंग्लिशपुरा के बाद फिल्म की शूटिंग पुरानी कलेक्ट्रेट और बाल विहार मैदान में की गई।

* फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिट दो दिन पहले से ही सीहोर में काम शुरू कर चुकी थी। * शूटिंग शुरू होने ही वाली थी कि बारिश और ओलावृष्टि हुई और शूटिंग थोड़ा लेट हो गई।

* शूटिंग के दौरान सुबह 10 बजे के आसपास अभिनेता अक्षय कुमार इंग्लिशपुरा रोड स्थित सेनेटरी की दुकान पर टॉयलेट निर्माण के लिए कमोड सीट खरीदते दिखाई दिए।

* अक्षय कुमार ग्रीन-व्हाइट कलर की लाइनिंग टी-शर्ट और ब्राउन कलर का पेंट पहने हुए थे।

* फिल्म में एक सामान्य परिवार के व्यक्ति का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार बाइक से सेनेटरी की दुकान पर पहुंचे थे।

* यहां पर पहले तो उन्होंने दुकानदार अखिलेश पाटीदार से दो-तीन तरह की कमोड सीट के दाम पूछे और फिर मध्यम क्वालिटी की कमोड सीट लेकर अपने घर के लिए चले गए।

सेठानी घाट पर गोरियों से अक्षय को खानी पड़ी थी लठ

यही नहीं टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग होशंगाबाद की गलियों के साथ ही सेठानी घाट पर भी हुई। यहां फिल्म का सॉन्ग गौरी तू लठ मार फिल्माया गया। बरसाणा की लठ मार होली की तर्ज पर इस फिल्म में अक्षय और भूमि बेहद खूबसूरत नजर आए थे। वहीं गोरियों से लठ खाते नजर आए।

* अक्षय कुमार की पैडमैन मूवी की शूटिंग महेश्वर में की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म में अक्षय कुमार नर्मदा में नहाते नजर आते हैं। इस दौरान अक्षय के नर्मदा में नहाने से लेकर घाट पर फिल्म की अभिनेत्री राधिका आप्टे को कपड़े धोते दिखाया गया है। इस सीन के बाद पूरी फिल्म यूनिट पर प्रशासन की सख्ती नजर आई थी। वहीं उन पर नर्मदा का पानी गंदा करने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने तक की तैयारी थी।

* और हाल ही में आई फिल्म ओह माई गॉड 2 की शूटिंग के दौरान भी काफी विवाद सामने आए। अक्षय कुमार की यह फिल्म उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में फिल्माई गई। जिसके कुछ सीन्स को लेकर महाकाल के भक्तों ने काफी ऑब्जेक्शन उठाया। फिल्म इतनी विवादों में घिर रही थी कि महाकाल मंदिर के पुजारियों के साथ ही देश के कई संत भी फिल्म की रिलीजिंग को लेकर कोर्ट तक पहुंच गए थे।

अक्षय कुमार की फिल्मों के ये रोचक किस्से आपको कैसे लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।