
weather forecast today updates
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का संतुलन गड़बड़ाया हुआ है। कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है। फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। पिछले एक माह में दो-तीन बार ऐसा हुआ है, जब अचानक बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कट चुकी फसलें भी पानी में भींग गई थी। इसके अलावा मौसम विभाग (imd) ने आने वाले वक्त में भी लोगों को सचेत रहने को कहा है।
यहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि ग्वालियर, चंबल, शहडोल और रीवा संभागों के जिलों में तथा छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, आगर, शाजापुर, नीमच, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी। वहीं इनमें से कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
यहां चलेगी तेज आंधी
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि प्रदेश के चंबल और रीवा संभागों के जिलों में और छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवा चलेगी।
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों को जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई, जबकि बाकी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बन हुआ है।
यहां हुई बारिश
पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी जिले में हल्की बारिश हो रही है। इस सीजन में दो से तीन बार ऐसा हो गया है जब अचानक बारिश के बाद किसानों की खड़ी फसलें चौपट हो गई है। प्रदेशके सतना में 2, गुढ़, सीधी, सिंगरौली और रामनगर में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई।
यहां तापमान 41 पर पहुंचा
प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले दिनों 43 से लेकर 45 डिग्री तक तापमान कुछ जिलों में पहुंच गया था। इसमें निमाड़ क्षेत्र का खरगौन और होशंगाबाद सबसे ज्यादा तपने लगा था। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू चलने की भी आशंका व्यक्त की थी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक तापमान उमरिया का 41 डिग्री दर्ज किया गया।
चक्रवात का असर
दक्षिण-पूर्वी यूपी में बने चक्रवात और यूपी से तमिलनाडू तक सक्रिय द्रोणिका के असर से शनिवार को मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर बौछारें भी पड़ीं। मौसम वैज्ञानिक अजय शु्क्ला के मुताबिक रविवार को पूर्वी मध्यप्रदेश में बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी प्रदेश में बादल रह सकते हैं।
आंवले के आकार के ओले गिरे
उधर, अनूपपुर से खबर है कि जिले के चैतहरी और पुष्पराजगढ़ के 30 से ज्यादा गांवों में शनिवार को आधे घंटे बारिश हुई। आंवले के आकार के ओले गिरे। इससे सैकड़ों एकड़ खड़ी गेहूं की फसल और खलिहानों में भंडारित फसलों को भारी नुकसान हुआ।
Updated on:
26 Apr 2020 03:37 pm
Published on:
26 Apr 2020 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
