22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की सभी सड़कें होंगी चौड़ी, फोरलेन बनेंगे सभी हाईवे, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

Global Investors Summit प्रदेश की सभी सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं, यहां से गुजरनेवाले सभी हाईवे फोरलेन बनाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Global Investors Summit

Global Investors Summit

एमपी तेजी से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में उभर रहा है। इसे और विकसित बनाने के लिए प्रदेश की सभी सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं, यहां से गुजरनेवाले सभी हाईवे फोरलेन बनाए जाएंगे। राजधानी भोपाल में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समि​ट Global Investors Summit जीआईएस के बीच राज्य सरकार का यह बड़ा फैसला सामने आया है। प्रदेश में रिंग रोड का भी जाल बिछाया जाएगा। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समि​ट Global Investors Summit में बताया कि प्रदेश के एक लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाले सभी शहरों में रिंग रोड बनाई जाएगी।

जीआईएस समिट Global Investors Summit में सड़क विकास में निवेश, नवाचार और संभावनाएं थीमैटिक सत्र में अधिकारियों की निवेशकों के साथ बातचीत हुई। सड़क नेटवर्क और नवाचार पर विस्तार से चर्चा हुई। निवेशकों को बताया गया कि एमपी में सड़क विकास में निवेश की प्रचुर संभावनाएं हैं।

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने बताया कि प्रदेश से गुजरनेवाले सभी नेशनल हाईवे चौड़े किए जाएंगे। इन्हें फोरलेन बनाया जाएगा। सन 2047 तक यह काम करने का फैसला लिया गया है।

देश विदेश के कई उद्योगपतियों को बताया गया कि एमपी में साढ़े 3 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है। इनमें साढ़े 9 हजार किमी के नेशनल हाईवे, 11 हजार किमी के स्टेट हाईवे है। 59 हजार किमी की लंबाई की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों का नेटवर्क भी इसमें शामिल है। अब एक लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाले सभी शहरों में रिंग रोड बनाने की तैयारी की जा रही है।

प्रबंध संचालक भरत यादव ने बताया कि प्रदेश का रोड नेटवर्क देश की 80 प्रतिशत आबादी को कनेक्ट करता है। एमपी 47 नेशनल हाईवे से जुड़ा है जिससे देश के प्रमुख व्यापारिक केंद्र जुड़ते हैं।

3.5 लाख किलोमीटर से ज्यादा के सड़क नेटवर्क के साथ ही प्रदेश में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 6 कमर्शियल एयरपोर्ट और 26 एयर-प्लस वैश्विक हवाई कनेक्टिविटी दे रहे हैं। राज्य के सभी बड़े शहरों में एलिवेटेड कारिडोर भी बनाए जा रहे हैं।