
भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट
MP Assembly Election 2023 एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जो 39 प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां से भाजपा ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। भोपाल उत्तर से प्रत्याशी बनने के बाद आलोक शर्मा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंच गए। इधर टिकट मिलने के बाद बीजेपी यह देख रही है कि यहां से कांग्रेसी दिग्गज आरिफ अकील ही चुनाव लड़ेंगे या उनका कोई और परिजन। बीजेपी यहां से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी को ध्यान में रखते हुए अकील परिवार पर प्रहार की रणनीति बना रही है।
पार्टी की टिकट मिलने के बाद आलोक शर्मा शुक्रवार को बाबा महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचे। वे उज्जैन के संभागीय प्रभारी भी हैं। दर्शन के बाद उन्होंने उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उसके बाद वे भोपाल लौट आए। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
राजधानी की उत्तर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ है। यहां से आरिफ अकील लगातार जीत रहे हैं। बीजेपी अकील पर परिवारवाद के नाम पर प्रहार करने की रणनीति बना रही है। बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने यह स्पष्ट भी कर दिया। उज्जैन से लौटकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के प्रति कांग्रेस के रुझान से मतदाताओं में निराशा है। अब यहां परिवारवाद नहीं चलेगा। हर वार्ड में डेवलपमेंट होगा।
उत्तर में मौजूदा विधायक आरिफ अकील के परिवार से कोई होगा या फिर अन्य को मौका मिलेगा, इस पर अभी मंथन चल रहा है। तीन दिन पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में विधायक आरिफ अकील ने छोटे बेटे आतिफ अकील को लेकर जिंदाबाद के नारे लगवाए थे। बड़े बेटे माजिद व छोटे भाई आमिर अकील ने इस पर विरोध दर्ज कराया था। आमिर ने कहा- घुटना पेट की ओर ही मुड़ता है। अकील परिवार में चल रही इन स्थितियों के बीच चर्चा यही है कि कांग्रेस अकील परिवार में ही किसी पर दांव लगाएगी।
उत्तर विधानसभा एक नजर में
कुल 13 वार्ड: 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 व 21
भाजपा: 10, 12,13, 15, 18 व 21
कांग्रेस: 7, 8, 9, 14, 16 व 17
निर्दलीय: 11
Published on:
19 Aug 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
