10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘इरादा नहीं बदलेंगे, सेना पर भरोसा….’ पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फुल

MP News: जवाहर चौक स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर कतार में लगे लोग बोले-यात्रा का इरादा नहीं बदलेंगे। भोलेनाथ रक्षा करेंगे, हमें सेना और सरकार पर पूरा भरोसा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Amarnath yatra

Amarnath yatra

MP News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के इरादे बुलंद हैं। हमले के तीसरे दिन भी यात्रा के लिए पंजीयन कराने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। तीन जगह ऑफलाइन पंजीयन हो रहे हैं, जहां पहले की तरह कतारें हैं। जवाहर चौक स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर कतार में लगे लोग बोले-यात्रा का इरादा नहीं बदलेंगे। भोलेनाथ रक्षा करेंगे, हमें सेना और सरकार पर पूरा भरोसा है।

20 जुलाई तक के पंजीयन फुल

शहर में 15 अप्रेल से अब तक 1850 ऑफलाइन पंजीयन हो चुके हैं। जेएंडके बैंक में दोपहर बाद 120 ने पंजीयन कराए। इसमें भी पहलगाम का रास्ता चुनने वाले ज्यादा हैं। पहलगाम के रास्ते 20 जुलाई तक के पंजीयन फुल हैं। बालटाल के रास्ते 10 जुलाई तक पंजीयन फुल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 'आतंकियों ने जिस जगह गोली मारी…15 मिनट पहले मैं वहीं था', लगा मजाक है..

3 जुलाई से 38 दिन तक चलेगी यात्रा

करोंद के सुनील मेहरा ने बताया कि हम 10 युवा साथ जा रहे हैं। पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है पर हमें भगवान और सेना पर पूरा भरोसा है, इसलिए पंजीयन कराने आए हैं।

कोटरा के ढालचंद यादव ने कहा कि पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं। टीला जमालपुरा के नीतेश यादव बोले-अमरनाथ यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा देनी चाहिए। यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त रक्षाबंधन तक 38 दिन चलेगी। अभी ऑनलाइन पंजीयन भी चल रहे हैं।