23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार नहीं मानूंगा…25 हजार का अंतर 3 हजार पर लानेवाले धीरन शाह का बड़ा फैसला

Dhiran Shah कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह ने हार नहीं मानूंगा की तर्ज पर बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
Amarwara Assembly MLA Kamlesh Shah Congress candidate Dhiran Shah

Amarwara Assembly MLA Kamlesh Shah Congress candidate Dhiran Shah

Amarwara Assembly MLA Kamlesh Shah Congress candidate Dhiran Shah एमपी की छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी भले ही जीत गई है पर वोटों का अंतर बहुत कम रहा। विधायक कमलेश प्रताप शाह महज 3027 वोटों से ही विजयी रहे। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह बीजेपी उम्मीदवार से 17 वें राउंड तक आगे थे। तभी ईवीएम में खराबी आने के कारण मतगणना रुकी और बाद में बीजेपी उम्मीदवार को बढ़त मिल गई। कांग्रेस ने काउंटिंग में गड़बड़ी की शिकायत भी की। अब कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह ने हार नहीं मानूंगा की तर्ज पर बड़ा फैसला लिया है।

अमरवाड़ा सीट गंवा देने से कांग्रेसी निराश जरूर हैं पर बेहद मामूली अंतर की यह हार उम्मीद भी जगा गई है। धीरन शाह और उनके समर्थकों का मानना है कि टिकट की घोषणा कुछ दिन पहले हो गई होती तो परिणाम कुछ और ही होता। कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी का यह भी मानना है कि अगले चुनाव में कांग्रेस यहां से जरूर जीतेगी।

यह भी पढ़ें : एमपी में तिरछी हो गई पांच मंजिला मल्टी, बिल्डिंग झुकते ही फिसलने लगे लोग, मची भगदड़

यही वजह है कि हार के बावजूद धीरन शाह अमरवाड़ा क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने एक अहम फैसला लेते हुए पूरी विधानसभा का दौरा करने की बात कही है। धीरन शाह ने बताया कि वे गांव—गांव, घर-घर जाएंगे और वोटर्स का आभार व्यक्त करेंगे। इस दौरान आमजनों की समस्याएं, शिकायतें भी सुनेंगे और इनके निराकरण का हरसंभव प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : स्वयं को भगवान बतानेवाले बाबा और कथावाचकों पर गुस्साए संत, बड़ी कार्रवाई का ऐलान

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर तत्कालीन कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हुए थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी ज्वॉइन कर ली अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उपचुनाव में बीजेपी ने कमलेश शाह को ही उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी पर बेहद कम वोटों से।

अमरवाड़ा में उपचुनाव में अंतिम राउंड तक सांस रोक देनेवाली काउंटिंग चली थी। आंचल कुंड धाम से जुड़े कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह ने कमलेश शाह की 2023 की जीत के अंतर 25086 को महज 3027 वोटों पर ला पटका है। यही कारण है कि हार के बाद भी धीरेन शाह उत्साहित हैं और अभी से अगली लड़ाई के लिए जुट चुके हैं।