19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आंगनबाड़ी केंद्रों में हजारों पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Anganwadi Bharti 2025 : महिला एवं बाल विकास विकास ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19503 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार पढ़ें खबर।

भोपाल

Faiz Mubarak

Jun 24, 2025

Anganwadi Bharti 2025
आंगनबाड़ी केंद्रों में हजारों पदों पर निकली भर्ती (Photo Source- Patrika)

Anganwadi Bharti 2025 :मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विकास विभाग द्वारा राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बंपर पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के 19503 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर जाकर नलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन 20 जून से शुरू हो चुकी है और 04 जुलाई 2025 तक किया जा सकेगा।

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जिसे उम्मीदवार क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। जबकि, सहायिका पद के लिए 5वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। वहीं, उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

-मेरिट आधारित प्रारंभिक चयन।
-दस्तावेज सत्याप।
-अंतिम चयन सूची।

बता दें कि, उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर सूचीबद्ध किया जाएगा. फिर सत्यापन के बाद अंतिम नियुक्ति की जाएगी.

वेतन और भत्ते

चयन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 11,500 रुपये वेतन मिलेगा। वहीं सहायिका को 7,000 रुपये वेतन मिलेगा. इसके अलावा सरकारी मानदंडों के मुताबिक अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

-पहले WCD MP की आधिकारिक वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर जाएं।
-यहां भर्ती अधिसूचना PDF में सभी विवरण अच्छे से पढ़ें।
-‘आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका भर्ती-2025’ लिंक पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क जमा करें।
-फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के रिफंड/अपडेशन के लिए आवेदन की प्रति डाउनलोड करें।
-उम्मीदवार आवेदन के बाद दस्तावेज नहीं बदल सकेंगे।