20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर के लिए निकली बम्पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई, जानिए प्रोसेस

आंगनवाड़ी सहायक, वर्कर के पदों के लिए निकली जगह...

2 min read
Google source verification
Anganwadi

Anganwadi

भोपाल। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी केंद्र में इसके लिए विभिन्य पदों के लिए भर्ती निकली हैं। जिसमें 2140 आंगनवाड़ी सहायक, वर्कर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती 14 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी 08 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं यह भी शर्त भी रखी गई कि कि उम्मीदवार आवेदन में भेजने से पहले पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हों।


इस आधार पर तय होगी चयन सूची

शहरी व समान्य के लिए सूची के 100 अंक इस प्रकार रहेंगे...
- अनु. जाति/अनु. जनजाति की महिला के लिए 5 अंक
- गरीब रेखा के नीचे रहने वाले परिवार की महिला के लिए 10 अंक
- विधवा/परित्यागता/तलाक शुदा/30 साल से अधिक में अविवाहित होने पर 10 अंक
- आंगनवाड़ी की सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता/शिकायत पर न हटाया गया हो 10 अंक
- हायर सेंकेडरी में 40 प्रतिशत तक 20 अंक और 40 से अधिक पर 2 प्रतिशत पर 1 अंक
- स्नातक पर 10
- स्नातकोत्तर पर 5 अंक

ये भी जानें

Name of the organisation: – Integrated Child Development Services (ICDS)
Official website: – www.mpwcdmis.gov.in
Name of the posts: – Helper Workers
Total Posts: – 2140
Job Location: – Madhya Pradesh


यह रहेगी प्रक्रिया

— वेबसाइट पर जाएं -mpwcdmisgovin
— नवीन प्रकाशन टैब पर क्लिक करें।
— आईसीएएस भर्ती अधिसूचना खोजें
— अधिसूचना पढ़कर अपनी योग्यात जांच लें।
— आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर फिल करने के बाद फीस भरकर सब्मिट कर दें।


आवश्यक तिथि
14 नवंबर 2017 आवेदन शुरु होने की तारीख
08 दिसंबर 2017 आवेदन की आंतिम तारीख

आयु सीमा :

-आवेदक न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा सभी पदों के लिए अलग। आप आधिकारिक सूचना को देखें सभी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के आयु में प्रत्येक नियम के लिए उम्र।
-आवेदिका संबंधित ग्राम, नगरीय क्षेत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- चयनित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को न तो स्वयं सरकारी कर्मचारी/अधिकारी अथवा पंचायती राज संस्थाओं/नगरीय निकायों अथवा मनोनीत सदस्य होना चाहिए, न ही चयन प्रक्रिया से प्रत्यक्ष संबंध रखने वालों की सगे-संबंधी (माता-पिता, भाई-बहिन, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, पुत्र-वधु) होने चाहिए।