
भोपाल. भोपाल का 'ब्रायन लारा' जी हां भोपाल के अनिकेत वर्मा की अब शायद यही पहचान होगी। शहर के अनिकेत वर्मा ने रविवार को भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की परमानंद भाई पटेल इंटर डिवीजनल अंडर-22 क्रिकेट प्रतियोगिता में नाबाद 407 रन बनाकर इतिहास रच दिया। अनिकेत ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 357 गेंदों में 41 चौके और 16 छक्के जमाए। अनिकेत वर्मा अपनी नानी के यहां झांसी में पैदा हुए थे लेकिन परिवार के साथ भोपाल में ही रहते हैं। उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
भोपाल का 'ब्रायन लारा'
रविवार को भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की परमानंद भाई पटेल इंटर डिवीजनल अंडर 22 क्रिकेट प्रतियोगिता में जब अनिकेत वर्मा रविवार को बैटिंग करने के लिए उतरे तो उन्हें भी नहीं पता था कि आज वो इतिहास रचने वाले हैं। अनिकेत ने अपनी बैटिंग से बॉलर्स की जमकर धुलाई तो की ही साथ ही दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया। अनिकेत ने 407 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 41 चौके व 16 छक्के उनके बल्ले से निकले। अनिकेत की इस पारी को देख मैच देख रहे दर्शकों ने उन्हें भोपाल का 'ब्रायन लारा' नाम दिया है।
चार साल की उम्र में छूटा मां का साया
अनिकेत ने बताया कि जब मैं चार साल का था तब मां इस दुनिया से चली गई थी। मां को लंग्स में दिक्कत थी। घर में इकलौता था। पिता ने दूसरी शादी की। स्टेप मम्मी ने ही मुझे पाला है। मेरी तीन बहने हैं। पापा एक प्राइवेट जॉब करते हैं। मेरे चाचा अमित वर्मा को क्रिकेट खेलना पसंद था लेकिन परिवारिक कारणों के चलते आगे तक खेल नहीं सके। इसलिए उन्होंने मुझे क्रिकेट के लिए सपोर्ट किया। वो मुझे मैदान में लेकर जाते थे। मैं सुबह से लेकर शाम तक क्रिकेट की प्रैक्टिस करता था। इस दौरान लंच भी साथ लेकर जाता था। मैदान में 10 से 12 घंटों तक डटा रहता था। शुरुआत में रेलवे यूथ क्लब से खेला फिर अंकुर अकादमी आ गया। शुरू से ही विराट कोहली पसंद हैं। डिवीजन क्रिकेट की शुरुआत अंडर-14 से की। इसके बाद अंडर-15, अंडर-18 और अब अंडर-22 टूर्नामेंट खेल रहा हूं। इससे पहले एमपीसीए कैंप का हिस्सा भी रहा हूं।अब वे देश के लिए खेलना चाहते हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
25 Dec 2022 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
