15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपको भी हो रही है सांस लेने में दिक्कत? तो हल्के में न ले सर्दी-जुकाम को

राजधानी में मौसमी बीमारियों का प्रकोप

less than 1 minute read
Google source verification
सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत से पीडि़त सबसे ज्यादा मरीज

एम्स, हमीदिया और जेपी अस्पताल में चार दिन में पहुंचे 40 हजार मरीज

rain बरसात के कारण बीमारियां तेजी से पनप रही हैं। ऐसे में ठंडा पानी, कोल्ड ङ्क्षड्रक पीने और एसी में बैठने से नाक बहना, सिरदर्द, ठंड लगना, बदन दर्द, खांसी, बुखार और जुकाम हो रहा है। इस संक्रमण से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पीडि़त हैं।
[typography_font:14pt]दूषित पानी से लिवर की समस्या से ग्रसित हो रहे
एम्स की ओपीडी में पहुंचे 15 साल के बच्चे को वायरल था। परिजनों की लापरवाही के चलते तबियत बिगड़ गई। जांच में लिवर पर प्रभाव पडऩे की बात सामने आई। बच्चे की इम्यूनिटी पहले से ही वीक थी। संभावना ऐसी है कि बच्चे ने दूषित पानी पिया होगा जिससे बच्चा हेपेटाइटिस का शिकार हो गया। भर्ती कर मरीज का इलाज चल रहा है, साथ ही अब सेहत भी सुधर रही है।
[typography_font:14pt]हवा में फैला संक्रमण
हवा में नमी बढऩे के कारण जीवाणु और विषाणु सक्रिय हो जाते हैं। जिससे लोग बीमारी से जल्दी संक्रमित हो जाते हैं। इसके चलते त्वचा, वायरल, बैक्टीरियल इंफेक्शन सहित संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अनिल सेजवार ने बताया कि ओपीडी में वायरल फीवर के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इनमें पीलिया और हेपेटाइटिस ए के मामले भी शामिल हैं। इस मौसम में पानी की खराबी और अशुद्ध खान पान के कारण लोग पीलिया से ग्रसित हो रहे हैं।
[typography_font:14pt;" >भोपाल. राजधानी में मौसम के बदलाव के चलते मौसमी बीमारियों का ऐसा प्रकोप हुआ कि एम्स, हमीदिया और जेपी अस्पताल में रोजाना करीब 10 हजार मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। पिछले चार दिन में करीब चालीस हजार मरीज इलाज के लिए इन तीन hospital अस्पतालों में पहुंचे हैं। इस सीजन में यह दूसरा मौका है जब मरीजों की संख्या में इस तरह का उछाल आया है। डॉक्टरों के अनुसार पिछले चार दिन से ओपीडी में सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ-साथ सांस लेने में दिक्कत और डायरिया से पीडि़त सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि mosam मौसम बदलने के कारण भी सर्दी-जुकाम के केस बढ़े हैं।
बचाव के उपाय
- बारिश के दौरान भीगने से बचें
- ठंडी चीजें न खाएं
- मास्क लगाएं
- खाली पेट न रहें
- खान-पान को लेकर सावधानी बरतें
- बाहर का खुला पानी पीने से बचें