
,,
भोपाल. भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनकी पत्नी आशा बौरासी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही कोर्ट ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को इस बात के निर्देश भी दिए हैं कि गिरफ्तारी वारंट 28 अप्रैल तक तामील कराया जाए। बता दें कि प्रेमचंद गुड्डू व उनकी पत्नी के खिलाफ ये गिरफ्तारी वारंट एक मानहानि केस के संबंध में जारी किया गया है।
ये है मामला
कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनकी पत्नी आशा बौरासी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने की वजह इंदौर के व्यापारी रमन वीर सिंह वोरा के द्वारा दायर किया गया मानहानि का केस है। दरअसल कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू पर व्यापारी रमन वीर सिंह अरोरा और उनकी माता रवींद्र कोर पर इनाम घोषित कर अखबारों में पब्लिश कराने का आरोप है। जिसे लेकर कोर्ट में प्रेमचंद गुड्डू और उनकी पत्नी के खिलाफ मानहानि का केस लगाया गया था।
कांग्रेस से पूर्व सांसद हैं प्रेमचंद गुड्डू
प्रेमचंद गुड्डू दिग्विजय सिंह के समर्थक माने जाते हैं और वो 2009 में कांग्रेस के टिकट पर गुड्डू सांसद बने थे। वो साल 2018 में कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में चले गए थे और दो साल तक भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वो साल 2020 में हुए उपचुनाव में सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी थे जिन्हें भाजपा के तुलसी सिलावट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
देखें वीडियो- नेताजी की मंच पर पिटाई
Published on:
11 Feb 2023 09:01 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
