20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways : रेलवे स्टेशनों पर आपको याद आ जाएगी हॉलीवुड की ‘ट्रांसफाॅर्मर’, मशीनें करेंगी आपका स्वागत

आप में से बहुत से लोग हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन होंगे। यदि हां तो फिर आपने फेमस मूवी ट्रांसफार्मर भी जरूर देखी होगी। इस मूवी में मशीनों को तमाम तरह के काम करते देखे होंगे। अब भारत में इस तरह की स्थिति देखकर चौंकिएगा मत। क्योंकि...

2 min read
Google source verification
ai_help_indian_railways_to_security_and_redevelopment_of_railway_stations.jpg

आप में से बहुत से लोग हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन होंगे। यदि हां तो फिर आपने फेमस मूवी ट्रांसफार्मर भी जरूर देखी होगी। इस मूवी में मशीनों को तमाम तरह के काम करते देखे होंगे। अब भारत में इस तरह की स्थिति देखकर चौंकिएगा मत। क्योंकि जल्द ही सरकार की योजना सफल हुई तो देश के प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों पर मशीनें लोगों का स्वागत, आवभगत करती नजर आएंगी। वही आपकी सिक्योरिटी से लेकर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट तक के काम में रेलवे की हेल्प करेंगी। कैसे जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर...

दरअसल अब इंडियन रेलवेज स्टेशनों पर रीडेवलपमेंट से लेकर यात्रियों की सुरक्षा, उनके स्वागत आदि कई कार्यों को पूरा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) रेलवे की हेल्प करेगा। रेलवे बोर्ड अपनी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मप्र के ग्वालियर समेत देश के 1275 रेलवे स्टेशनों पर एआइ तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है। इसके लिए स्टेशन पर जगह-जगह सेंसर लगाए जाएंगे। स्टेशन के एंट्रेस और निकास द्वार पर भी ये सेंसर लगाए जाएंगे। ये सेंसर सिक्योरिटी चेक के अलावा यात्रियों के आवागमन के समय खुद-ब-खुद दरवाजों को खोलेंगे। ऐसा होगा तो सेंसर तुरंत करेंगे अलर्ट एआइ की मदद से रेलवे स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

ऐसे करेगा काम

AI हर समय अलर्ट रहेगा और देखेगा कि स्टेशन पर कहां और कितने लोग खड़े हैं। कहां पर क्या सामान रखा है? किसी जगह से चोरी होने से लेकर कोई सामान हटाने तक की जानकारी रखेगा। कहीं धुआं या आग है, तो एआइ तुरंत अलर्ट करेगा।

ग्वालियर स्टेशन पर जल्द दिखेंगी ये मशीनें

450 करोड़ की लागत से बन रहे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एआइ आने वाले लोगों की संख्या पर नजर रखेगा। प्रतिबंधित पहुंच वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने, बाहर निकलने या इधर-उधर घूमने वालों के एक-एक कदम को देखकर अलर्ट जारी किया जा सकेगा। AI का रेलवे में अधिकतम कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए भी रेलवे ने पूरी कार्य योजना तैयार की है। आने वाले समय में स्टेशन के कानकोर्स और मुख्य बिल्डिंग में दरवाजे खोलने तक का काम AI के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Crime News: दिलों में खौफ पैदा करने वाले अपराधियों का निकला जुलूस, देखने उमड़ पड़ी भीड़

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express Indore-Udhna : इंदौर को एक और वंदेभारत की सौगात, उधना गुजरात जाने वालों का सफर होगा आसान