11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

3 लाख के पैर, 7 लाख के स्पेशल हाथ, दिव्यांगों के लिए जर्मनी-अमेरिका से आए कृत्रिम अंग

दौड़ सकेंगे दिव्यांग, आधुनिक तकनीकों के प्रोस्थेटिक्स अंग लेकर आईं जर्मनी व अमेरिका की कंपनी, एम्स में आए प्रोस्थेटिक्स अंग

less than 1 minute read
Google source verification
aimssss.png

दौड़ सकेंगे दिव्यांग

भोपाल. एम्स में सात हजार से सात लाख तक के प्रोस्थेटिक्स अंग आए हैं। ये दौडऩे से लेकर रोज के काम के लिए अलग-अलग प्रकार के अंग आते हैं। जागरूकता फैलाने के लिए विश्व विकलांग दिवस पर एम्स में इसकी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें जर्मनी व अमेरिका की कंपनी हाथ व पैर के लिए आलग-अलग प्रोस्थेटिक्स अंग लेकर आई हैं। प्रॉस्थेटिक्स व ओर्थोटिक्स स्मिता पाठक ने बताया कि प्रदर्शनी में दौड़ लगाने के स्प्रिंटर प्रोस्थेटिक्स व रोजाना के काम के लिए एबोनी प्रोस्थेटिक्स के जरिए पैर से दिव्यांग लोग आम आदमी की तरह जीवन यापन कर सकते हैं।

मल्टी फंक्शनिंग बायोनिक हाथ
कीमत- 7 लाख
कंपनी- ऐथेर (अमेरिका)
खासियत - सेंसर के जरिए यह असली हाथ की तरह काम करता है। बेहतर ग्रिप के साथ 35 किलो तक उठाने की क्षमता। इसमें मौजूद उंगलियों को भी समान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।

दौडऩे के लिए स्प्रिंटर प्रोस्थेटिक्स
कीमत- 03 लाख
कंपनी- ओटोबॉक (जर्मनी)
खासियत - स्प्रिंटर फुट का उपयोग दौडऩे या इसी तरह की एथलेटिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। इसी तरह के फुट का उपयोग पैरालंपिक प्रतियोगिता में भी इस्तेमाल होते हैं। कम वजन का होने के साथ यह 150 किलो तक का भार संभाल सकता है।

सिलिकॉन के पैर, उंगलियां व हाथ
कीमत- 7 से 30 हजार
कंपनी- ओटोबॉक (जर्मनी)
खासियत - सिलिकॉन के पैर, उंगलियां व हाथ देखने व छूने में बिलकुल असली जैसे लगते हैं। यह खास ऑडर देने पर ही बनाए जाते हैं।

प्रदर्शनी में मिली जानकारी से सदमे से निकलने में मिलेगी मदद: विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि जानकारी के अभाव में नई तकनीक का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शनी के जरिए दिव्यांगों को एक तरह की विकृति के लिए कितने तरह के उपकरण मौजूद है और वह किस तरह से काम करते हैं सभी जानकारी मिस सकेगी।।