24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात एकड़ में बनेगी विशाल फाइव स्टार होटल

नौ करोड़ रुपए की अशोका होटल से हर साल की कमाई, कोच के अंदर रेल कोच का लुक: यहां बैठकर भोजन करने का आनंद ही कुछ और है, पीपीपी मोड पर दी जाएगी फाइव स्टार होटल बनाने के लिए सात एकड़ जमीन, रेल कोच रेस्टोरेंट: अशोका होटल से दूसरी जगह शिफ्ट हो सकता है कोच

2 min read
Google source verification
5star_hotel.png

भोपाल. राजधानी में एक और फाइव स्टार बननेवाली है. इसके लिए अशोका होटल से रेल कोच (रेस्टोरेंट) दूसरी जगह शिफ्ट हो सकता है। पर्यटन विभाग होटल सहित पूरी जमीन पर फाइव स्टार होटल बनाने की तैयारी कर रहा है। पर्यटन विभाग रेल कोच के लिए दूसरी जगह की तलाश कर रहा है जबकि फाइव स्टार होटल बनाने के लिए जमीन की दरकार है।

रेल कोच रेस्टोरेंट करीब बीस वर्षों से भी अधिक समय से यहां संचालित है, जिसकी सीटें हमेशा ओवर बुकिंग में रहती हैं। पर्यटन विभाग रेल कोच के लिए जगह की तलाश कर रहा है। बड़े तालाब के आस पास के क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है, जिससे लेक ब्यू फ्रंट में उसी तरह से स्थापित किया जा सके, जैसे कि वर्तमान में है। वहीं इस पर भी विचार किया जा रहा है कि अगर फाइव स्टार होटल बनाने वाली कंपनी इसे वहीं पर संचालित करना चाहती है तो रेल कोच के लिए उसे अतिरिक्त राशि देनी पड़ेगी। इसे कहीं और नहीं शिफ्ट किया जाएगा। रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन करने का लोगों में अलग ही आनंद का अनुभव होता है, क्योंकि कोच के अंदर भी रेल कोच का लुक दिया गया है।

होटल के सामने बेहतर पार्किंग व्यवस्था
रेल कोच रेस्टोरेंट के सामने बेहतर पार्किंग की व्यवस्था है। यहां 6 एकड़ में गार्डन है और गार्डन के बीचों-बीच में पार्किंग की व्यवस्था है। इसके साथ ही ये होटल और रेस्टोरेंट शोर-शराबे से भी दूर है। रेस्टोरेंट के सामने बड़ा तालाब का नजारा दिखता है और सामने मैदान और हरियाली है।

अशोका होटल की जगह बनेगा फाइव स्टार होटल
मुख्यमंत्री निवास से महज आधा किमी की दूरी पर स्थित अशोका होटल की जगह पर अब फाइव स्टार होटल बनेगा। होटल पीपीपी मोड पर मप्र पर्यटन विभाग संचालित करेगा। इस तरह का एक प्रस्ताव मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग ने सरकार को भेजा है, सरकार की हरी झंडी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

नौ करोड़ रुपए प्रति वर्ष की कमाई
अशोका होटल से पर्यटन विभाग अच्छी कमाई कर रहा है। इसके सारे कमरे हमेशा फुल रहते हैं। इस होटल से प्रति वर्ष करीब करीब 9 करोड़ से अधिक की कमाई होती है। लेकिन, प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पर्यटकों को जो भी लग्जरी सुविधाएं देना चाहिए, वो नहीं मिल पा रही हैं। ये होटल करीब सौ करोड़ से अधिक का काम मांग रहा है। अशोका होटल और उसके सामने का करीब सात एकड़ का एरिया है। मैदान से लगी हुई सड़क है और इसके बाद शासकीय कार्यालय हैं।