10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनावों के साथ MP में चुनाव कराने का कोई प्रस्ताव नहीं! जानिये क्या है मामला

लोकसभा चुनावों के साथ MP में चुनाव कराने का कोई प्रस्ताव नहीं! जानिये क्या है मामला...

3 min read
Google source verification
rakesh singh #BJP

लोकसभा चुनावों के साथ MP में चुनाव कराने का कोई प्रस्ताव नहीं! जानिये क्या है मामला

भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावों को लेकर लगातार हर रोज नई नई रणनीति बना रहीं पार्टियों में भी चुनाव को लेकर असमंजस्य की स्थिति देखने को मिल रही थी। इसी के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि मप्र में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे।

उनके अनुसार लोकसभा चुनाव के साथ मप्र के चुनाव कराने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके साथ ही राकेश सिंह ने उन अटकलों को भी विराम दे दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ करवाने की तैयारी करवा रही है। बातचीत के दौरान उन्होंने मंगलवार को कहा कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ यह कहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 14 जुलाई से उज्जैन से शुरू होगी। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित केंद्र के कई नेता 14 जुलाई को यात्रा में शामिल होंंगे। यात्रा पहले चरण के तहत उज्जैन से शुरू होकर 16 जुलाई को रतलाम में खत्म होगी। 300 किमी की इस यात्रा में 11 विधानसभा सीटें कवर होंगी। वहीं इसके बाद दूसरा चरण मैहर से 18 जुलाई को शुरू होगा। जहां दो दिन की यह यात्रा नागौद में खत्म होगी।

उनके अनुसार इस दौरान शिवराज सप्ताह में चार दिन जनआशीर्वाद यात्रा पर रहेंगे। यात्रा प्रदेश के दो हिस्सों में एक साथ चलेगी। इसके लिए दो रथ तैयार किए गए हैं। पहले हिस्से में मालवा, निमाड़, नर्मदापुरम्, ग्वालियर-चंबल, भोपाल क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में शिवराज रथ लेकर जाएंगे। वहीं दूसरे हिस्से में विंध्य, बुंदेलखंड और महाकोशल के क्षेत्र में यात्रा चलेगी। प्रत्येक चरण दो दिन का होगा। शिवराज हर सप्ताह दोनों हिस्सों में दो-दो दिन रहेंगे।

भाजपा उठाएगी यात्रा का खर्च...
इस यात्रा के खर्च के सवाल पर राकेश सिंह ने कहा कि हर चुनावों में भाजपा ही इस यात्रा का खर्च उठाती आई है और इस बार भी भाजपा ही यात्रा पर खर्च करेगी। यहां उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी खर्च पर यात्रा करने का आरोप लगाने वालों की अक्ल पर तरस आता है।

वहीं यात्रा में लक्ष्मीकांत शर्मा के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यात्रा में भाजपा के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। किसी को मना नहीं किया जाएगा।


इधर, 23 जून से मनेगा विकास पर्व:-
वहीं दूसरी ओर MP में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से विकास पर्व मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजगढ़ में मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करके इसकी शुरुआत करेंगे। विकास पर्व का यह सिलसिला छह जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न् जगहों पर लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन भी होगा।

अनौपचारिक कैबिनेट में मंगलवार को यह रणनीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को बताई। विकास पर्व में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद व विधायक हिस्सा लेंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विकास पर्व के दौरान हर दिन पूरे प्रदेश में एक जैसे कार्यक्रम होंगे। इसके तहत एक दिन सतही जल योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। वहीं दूसरे दिन सड़क, भवन, हाईस्कूल, श्रमोदय विद्यालयों से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया ने चुटकी लेते हुए कहा कि आज-कल बंटवारे का बड़ा खेल चल रहा है। उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के प्रापर्टी से जुड़ा विवाद था। इस चर्चा में हिस्सा लेते हुए लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि जीते जी बंटवारा नहीं कर गए तभी तो विवाद हो रहा है।
यहां जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह दस साल मुख्यमंत्री रहे पर उन्होंने राजगढ़ के सांसद रहते वहां एक इंच जमीन की चिंता नहीं की। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की काया पलटने वाली सिंचाई योजना बनाकर तैयार कर दी। यह दो व्यक्तियों की गांव और किसान के प्रति सोच को दर्शाता है।