1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर एयरपोर्ट पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए एक फोन पर उपलब्ध होगी व्हील चेयर

Indore airport : अब इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, बस एक फोन कॉल में

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Feb 29, 2024

air.jpg

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ ही विभिन्न सुविधाओं को मजबूती से बढ़ावा मिल रहा है। अब एयरपोर्ट पर आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें टर्मिनल के बाहर लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर दो फोन लगाए गए हैं, जो सीधे टर्मिनल के अंदर एयरलाइंस कंपनी के काउंटर से जुड़े हैं। यात्री व्हीलचेयर की आवश्यकता होने पर उन्हें फोन कॉल करेंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि फोन से एयरलाइंस कंपनी के काउंटर के फोन कनेक्ट किए गए हैं, जो भी विमान कंपनी का टिकट होगा, उस कंपनी का कर्मचारी व्हील चेयर लेकर तुरंत पहुंचेगा। इसके बाद, यात्री को व्हील चेयर पर बैठाकर सीधे टर्मिनल के अंदर ले जाया जाएगा, इससे उन्हें बाहर अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।


एयरपोर्ट पर आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को व्हील चेयर की आवश्यकता होने पर टर्मिनल के बाहर और अंदर बने एयरलाइंस के काउंटर पर बताना पड़ता था। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी द्वारा व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाती थी। इस पूरी प्रक्रिया में यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। अब फोन करने के बाद, कर्मचारी व्हील चेयर लेकर पिक एंड ड्रॉप में खड़ी कार तक पहुंचेगा। यहां से यात्री सुरक्षा जांच के बाद सीधे टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे।


रोजाना एयरपोर्ट से 10 हजार से अधिक यात्री उड़ान भरते हैं, जिनमें बुजुर्ग और दिव्यांग यात्री भी होते हैं। एयरपोर्ट से 86 उड़ानें रोजाना संचालित होती हैं, और इससे 24 शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। पिछले वर्ष इंदौर एयरपोर्ट से 35 लाख से अधिक यात्री ने हवाई सफर किया। इसके लिए एयरपोर्ट पर ऐसे यात्रियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं