भोपाल। एक ही देश के दो प्रदेशों में अतिथि शिक्षकों के वेतन में जमीन आसमान का अंतर शायद ही कहीं देखने को मिले। लेकिन, दिल्ली और मध्यप्रदेश में ऐसा हो रहा है। मध्यप्रदेश में जहां 2400 रुपए प्रतिमाह पर अतिथि शिक्षक बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली के अतिथि शिक्षकों का वेतन 32000 हजार रुपए हो गया है।