
भोपाल. कोलार में सिक्सलेन रोड बनाई जा रही है. रोड के लिए अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में अतिक्रमण हटाने के दौरान सरकारी अमले से स्थानीय लोगों का जमकर विवाद हो गया। सिक्सलेन रोड के लिए मकान तोड़ने के विवाद पर गुस्साए लोगों ने अमले पर हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान लोगों ने दो पटवारियों को घेरकर पीटा। उनके सिर फट गए और उन्हें चोटें आईं हैं। मौके पर उपस्थित टीटी नगर तहसीलदार अवनीश मिश्रा ने पुलिस बल की मदद से दोनों को भीड़ से बाहर निकाला। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ चूनाभट्टी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। आरोपियों में गोपाल, प्रशांत, यश, आकाश और हिमांशु हैं। आरोपियों में कबाड़ी और आसपास के बाकी लोग भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह निगम और प्रशासन का अमला कोलार रेस्ट हाउस तिराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। यहां रह रहे 35 परिवारों के मकान तोड़े जाने हैं। इनको यहां से कहीं और घर देकर शिफ्ट किया गया है। तोड़े जाने से पूर्व इन लोगों ने अपने घर के मलबे को कबाड़ी को बेच दिया था। इसी बीच नगर निगम अमले ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पटवारी राजेश जैन और राघवेंद्र सिंह से इनका विवाद शुरू हो गया। लोगों ने झूमाझटकी शुरु कर दी। देखते ही देखते वहां झगड़ा होने लगा।
लोगों ने दोनों पटवारियों और नगर निगम के अमले को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों के सिर फट गए। इसी बीच तहसीलदार वहां फोर्स लेकर पहुंचे और दोनों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ लोगों ने निगम की जेसीबी में भी तोड़फोड़ के प्रयास किए हैं। एसडीएम टीटी नगर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कोलार रेस्ट हाउस तिराहे से मकान और दुकानें हटाई जा रही हैं। इस दौरान विवाद हुआ.
Published on:
07 Jan 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
