
भोपाल. प्रसिद्ध लेखन और शायर आलोक श्रीवास्तव की बहुचर्चित किताब 'आमीन' अब नए कलेवर में प्रकाशित हो चुकी है। 'आमीन' एक बहुत ही बहुचर्चित किताब है जिसे पेंगुइन रैंडम हाउस ने प्रकाशित किया है। बहुचर्चित गंजल संग्रह 'आमीन' बाजारवादी युग में दरकते इंसानी रिश्तों पर लिखी आलोक श्रीवास्तव की गजलें उनके निजी अनुभवों का आईना हैं। यह किताब अभी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
पन्नों पर शब्दों के रंग बिखेरने में माहिर हैं आलोक
इस पुस्तक की भूमिका डॉ नामवर सिंह, कमलेश्वर और गुलज़ार ने लिखी है। पन्नों के कैनवास पर शब्दों के रंग बिखेरने में माहिर आलोक आमफ़हम जबान के शायर हैं और उन्होंने काव्य की हर विधा में निपुणता का परिचय दिया है। उन्होंने किसी सूफ़ियाना ख़्याल को सिर्फ एक दोहे में समेट देने के हुनर से रू-ब-रू कराया तो कहीं वे अम्मा और बाबूजी से संजीदा रिश्तों की यादों को विस्तार देते नज़र आए। हमारे समय की आलोचना के प्रतिमान डॉ नामवर सिंह ने उन्हें ‘दुष्यंत कुमार की परंपरा का आलोक’ कहा है। तो हिंदी के कई जाने माने लेखकों-समीक्षकों के साथ साहित्य सुधियों ने भी उनके इस संग्रह को हाथों हाथ लिया।
गुलजार ने कुछ इस तरह की है 'आमीन' की तारीफ
आलोक श्रीवास्तव की गज़लों के बारे में गुलज़ार ने लिखा है कि ‘आलोक ने उन्हें कई जगह हैरान किया है। उनकी सीधी-सादी बातें सुनकर नहीं लगता था कि सतह के नीचे इतनी गहरी हलचल है।’ वहीं अपनी पुस्तक के प्रकाशन के लिए आलोक श्रीवास्तव ने पेंगुइन का धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘पेंगुइन ने आमीन का आलिंगन किया है। एक नए रिश्ते की शुरुआत हो रही है।’ उन्होंने कहा कि आमीन को नए कलेवर में एक नया आकाश मिल रहा है। आलोक श्रीवास्तव ने आगे कहा ‘एक लेखक के लिए उसके पाठकों का विस्तार ही उसका सबसे बड़ा पारितोषिक होता है। पेंगुइन आमीन का प्रकाशन कर उसे पाठकों तक पहुंचा रहा है।’
लेखक आलोक श्रीवास्तव के बारे में
आलोक श्रीवास्तव एक प्रसिद्ध कवि,फिल्म गीतकार और टीवी पत्रकार हैं। आलोक की पुस्तक आमीन (कविता संग्रह) का शुमार हिन्दी की बेस्ट सेलर पुस्तकों में होता है। आलोक की रचनाओं का गुजराती,मराठी और पंजाबी सहित रूसी भाषा में भी अनुवाद हो चुका है। आलोक एकमात्र युवा गजलकार हैं जिनकी रचनाओं को गजल गायक जगजीत सिंह और पंकज उदास, शास्त्रीय गायक उत्साद राशिद खान और शुभा मुद्गल सहित फिल्म जगत के हर बड़े गायक ने स्वर दिया है। महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा पढ़ी गईं आलोक की रचनाएं सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं।आलोक के द्वारा किया गया शिव तांडव स्तोत्र का सरल हिन्दी भावानुवाद भी ख़ूब वायरल हुआ जिसका पाठ आशुतोष राणा ने किया था। साल 2007 में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के सम्मान से सम्मानित आलोक मास्को,रूस से अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के कवि हैं। उन्हें वाशिंगटन डीसी में अंतर्राष्ट्रीय कविता पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है और वे कथा य़ूके द्वारा ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कम्यूनिटी में भी सम्मानित हो चुके हैं।
Published on:
11 Mar 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
