
इस माह आने वाली 22 जनवरी की तारीख इतिहास के सुनहरे पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी। इस दिन अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस गौरवशाली दिन शहर को भी एक राम मंदिर की सौगात मिलने जा रही है। आनंद नगर के प्राचीन राम मंदिर के नए स्वरूप का लोकार्पण भी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन ही होगा।
राम मंदिर नवनिर्माण, जीर्णेाद्धार एवं कलश स्थापना समारोह के तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस मंदिर को भोपाल की अयोध्या राम मंदिर आनंद नगर दिया गया है। शहर का यह प्राचीन मंदिर है। मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि 1961 में यहां हनुमान की प्राचीन मढिय़ा थी, जहां दो तीन साल बाद राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद इस मंदिर को राम मंदिर के नाम से पहचान मिली। वर्ष 2019 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू किया गया और पिछले माह ही यह मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हुआ है।
भोपाल के राम मंदिर की खासियत
151 फीट शिखर सहित ऊंचाई ढाई करोड़ से जीर्णेाद्धार साढ़े चार साल में बनकर हुआ तैयार, 11 कलश लगभग एक एकड़ का परिसर 5400 वर्गफीट में बना है मंदिर
अयोध्या से मिट्टी और ईंट लेकर आए थे
मंदिर का जीर्णोद्धार 2019 में शुरू किया था। समिति के संगठन मंत्री यशवंत सिंह मेहर ने बताया कि 2021 में समिति के सदस्य अयोध्या की कार्यशाला से रामशिला व मिट्टी लेकर आए थे। मंदिर निर्माण के दौरान अयोध्या की मिट्टी को मंदिर की नींव में डाला था, जबकि रामशिला को शिखर के बीच में लगाया है मंदिर का निर्माण पूर्ण हो गया है,लेकिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ इसका लोकार्पण किया जा रहा है।
नगर का भ्रमण करेंगे रामलला
मंदिर के जीर्णोद्धार और कलश स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत 20 जनवरी को होगी। इस मौके पर अखंड रामायण पाठ और भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 21 जनवरी को कलश शोभायात्रा जंबूरी मैदान से निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में भगवान राम के बाल स्वरूप रामलला की प्रतिमा खास आकर्षण का केंद्र होगी। इसी प्रकार 22 जनवरी को विधि विधान के साथ मंदिर में 11 शिखर की स्थापना की जाएगी। लोकार्पण समारोह के 20 हजार आमंत्रण कार्ड राम मंदिर में होने वाले ३ दिवसीय समारोह के 20 हजार आमंत्रण कार्ड शहर सहित कई स्थानों पर वितरित किए हैं। कार्ड में मंदिर के बारे में जानकारी है। साथ ही कैलेंडर भी इस पर अंकित है।
इंदौर में भी तैयार हुई भव्य प्रतिकृति
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्रतिकृति इंदौर में भी बनकर तैयार हो गई है। इंदौर में विश्राम बाग में 21 टन लोहे के स्क्रेप से तैयार की गई है राम मंदिर की प्रतिकृति। इस प्रतिकृति की ऊंचाई 27 फीट, चौड़ाई 26 फीट और लंबाई 40 फीट है। 20 मजदूरों ने करीब ढाई माह की मेहनत से इसे तैयार किया है। इसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तैयार करवाया है।
Updated on:
05 Jan 2024 11:00 am
Published on:
05 Jan 2024 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
