
भोपाल। अपने तेवरों के चलते कई बार अपनी ही सरकार को घेर लेने वाले पूर्व सीएम बाबू लाल गौर ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिनके सामने आते ही भाजपा के वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ नेता तक हक्केबक्के रह गए।
दरअसल एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर ने अब केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसमें बयान में गौर ने कहा है कि 2003 में मैं जब नेता प्रतिपक्ष था तब उमा भारती ने मेरा विधानसभा टिकट काट दिया था, फिर अटलजी के हस्तक्षेप के बाद मुझे टिकट मिला था।
यहां बाबूलाल गौर ने उमा भारती को लेकर कई अनसुलझे रहस्य भी खोले हैं। उन्होंने कहा उमा भारती ने अगस्त 2004 में मुझे सीएम हाउस बुलाकर कहा था कि मैं तुम्हें सीएम बना रही हूं, लेकिन जब मै कहू तब पद छोड़ देना।
सीएम हाउस में स्थित सभी भगवानों की कसमें खिलायी थीं, लेकिन जब उमा ने कहा कि मैं उनके पक्ष में बोलू तो मैंने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जो पार्टी कहेगी वो करूंगा। एक टीवी चैनल से बातचीत में गौर ने कई पुराने राज़ खोले हैं| गौर बोले उमा भारती मूडी महिला है, जब मुझसे सीएम बनने को कहा था, तो मैने सोचा कि दिमाग फिर गया है।
ज्ञात हो कि बाबूलाल गौर का राजनीतिक कद प्रदेश में बहुत बड़ा रहा है। वह पिछले 10 बार से विधायक चुने जाते रहे हैं। वर्ष 2004 में उमा भारती की सरकार में उनकी स्थिति बहुत मजबूत थी और जब उमा भारती ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था तो 11 माह तक एमपी के मुख्यमंत्री भी रहे थे। हालांकि शिवराज सरकार में उन्हें 75 पार का फार्मूला बताकर मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया और तब से ही उनके बयानों से सरकार घिरी रहती है।
Published on:
25 Nov 2017 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
