28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो नेता जो शराब की दुकान में नौकरी करता था, सियासत में आया तो सिर्फ मौत हरा पाई, कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं

बाबूलाल गौर लंबे समय से बीमार थे। 1974 में भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गए थे। सक्रिय राजनीति में आने से पहले बाबूलाल गौर ने भोपाल की कपड़ा मिल में नौकरी की थी।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Aug 21, 2019

वो नेता जो शराब की दुकान में नौकरी करता था, सियासत में आया तो सिर्फ मौत हरा पाई, कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं

वो नेता जो शराब की दुकान में नौकरी करता था, सियासत में आया तो सिर्फ मौत हरा पाई, कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का लंबी बीमारी के बाद बुधवार ( 21 अगस्त, 2019 ) को निधन हो गया। बाबूलाल गौर लंबे समय से बीमार थे। बाबूलाल भाजपा के कद्दावर नेता थे और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम रहे। बाबूलाल गौर को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कभी चुनाव नहीं हरा पाए। बाबूलाल गौर के बारे में कहा जाता है कि एक बार उन्हें जेपी ( जयप्रकाश नारायण ) ने आशीर्वाद दिया था उसके बाद वो कभी चुनाव नहीं हारे।

1974 में पहली बार उपचुनाव में दर्ज की थी जीत
1974 में भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गए थे। उन्होंने 1977 में गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और वर्ष 2018 तक वहां से लगातार विधानसभा चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचते रहे। गौर को हराने के लिए विपक्षी दलों ने कई उम्मीदवार बदले पर कोई भी उम्मीदवार बाबूलाल गौर को हरा नहीं सका। बाबूलाल गौर भाजपा के अजेय उम्मीदवार रहे। 1993 के विधानसभा चुनाव में 59 हजार 666 वोटों से चुनाव जीतकर गौर ने रिकार्ड बनाया था और 2003 के विधानसभा चुनाव में 64 हजार 212 मतों के अंतर से विजय पाकर अपने ही कीर्तिमान को तोड़ा था। बाबूलाल गौर 41 साल तक गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक रहे। बाबूलाल गौर के खिलाफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने कई उम्मीदवार उतारे पर कोई भी उन्हें हरा नहीं पाया।

शराब की दुकान में की नौकरी
बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून 1929 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित नौगीर गांव में हुआ था। उनका असली नाम बाबूराम यादव था। बचपन में वो भी दंगल लड़ा करते थे। बताया जाता है कि एक अंग्रेज अफसर ने उनके पिता को एक शराब कंपनी में नौकरी दे दी। नई नौकरी के लिए बाबूलाल अपने पिता के साथ भोपाल चले गए। इस दौरान बाबूलाल भी शराब की दुकान में काम करते थे। शराब की दुकान की आमदनी से ही बाबूलाल गौर के परिवार का खर्च चलता था।

मजदूर नेता थे बाबूलाल गौर
सक्रिय राजनीति में आने से पहले बाबूलाल गौर ने भोपाल की कपड़ा मिल में नौकरी की थी और श्रमिकों के हित में अनेक आंदोलनों में भाग लिया था। वे भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य थे। गौर विधि एवं विधायी कार्य, संसदीय कार्य, जनसंपर्क, नगरीय कल्याण, शहरी आवास तथा पुनर्वास एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत मंत्री रहे। बाबूलाल गौर सन 1946 से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। उन्होंने दिल्ली तथा पंजाब आदि राज्यों में आयोजित सत्याग्रहों में भी भाग लिया था। गौर आपातकाल के दौरान 19 माह की जेल में भी रहे। 23 अगस्त 2004 से नबंवर 2005 तक बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

विवादों से रहा नाता
बाबूलाल गौर का विवादों से भी नाता रहा है। गौर अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते थे। मई 2015 में हुए एक कार्यक्रम में गौर ने मंच पर डांस करने वाली रशियन बालाओं के फिगर की तारीफ की थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि अपनी रशियन यात्रा के दौरान वहां की महिलाओं ने उनसे धोती पहनने के तरीके पूछे थे।