
Bail to relatives of crorepati builder Saurabh Sharma
Saurabh Sharma- एमपी के करोड़पति पूर्व आरटीओ सिपाही सौरभ शर्मा का पूरा परिवार काली कमाई के फेर में फंसा है। उसकी मां और पत्नी के अलावा जीजा और साला भी प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के घेरे में है। सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या शर्मा, जीजा विनय आसवानी और साले रोहित तिवारी के नाम ईडी की चार्जशीट में हैं। हालांकि मां, पत्नी, जीजा और साला को शुक्रवार को कोर्ट से कुछ राहत मिली है। इन चारों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इधर सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों शरद जायसवाल व चेतन सिंह की पेशी 5 मई को होगी जोकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जाएगी।
ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश किया था। इसमें कुल 12 आरोपी तय किए हैं जिनमें सौरभ शर्मा, उसकी मां, पत्नी और सहयोगियों के नाम हैं। ईडी ने इस मामले में कुल 100.36 करोड़ रुपए की कुर्की और जब्ती की है। चालान में कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए की नकदी भी सौरभ की ही बताई गई है।
ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि सौरभ ने मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से कमाई की। इसमें सौरभ के जीजा रोहित तिवारी, विनय हसवानी, प्यारेलाल केवट भी शामिल हैं। इनकी फर्मों की प्रापर्टी और रजिस्ट्री को राजसात करने की बात कही गई है। ईडी के मुताबिक सौरभ शर्मा ने रिश्तेदारों, सहयोगियों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई। इस केस में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत कुर्की की गई।
इस बीच शुक्रवार को सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या शर्मा, जीजा विनय आसवानी और साले रोहित तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया। चारों आरोपियों को जमानत दे दी गई। अपर सत्र व विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की कोर्ट ने चारों आरोपियों को राहत दी। कोर्ट ने 10 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी है।
Updated on:
11 Apr 2025 06:01 pm
Published on:
11 Apr 2025 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
